बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । रूपये दोगुने, तिगुने करने के नाम पर रानीपुर क्षेत्र में कुछ लोगों के साथ ठगी की वारदात हुई है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कुछ लोगों को कोठीबाजार बस स्टेण्ड से पकड़ा है। बताया गया कि इनके पास से 1 लाख रूपये भी जब्त हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों को मुलताई पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 
अब ऐसा क्यों किया गया इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। वहीं  इस मामले को लेकर मुलताई टीआई से भी लगातार मोबाईल पर संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाईल अटेंड नहीं किया इसलिए उनसे विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह लोग सागर तरफ के ठग है। जो 100 के 400 रूपये बनाने का लालच देकर लोगों को ठग रहे थे। रानीपुर क्षेत्र की एक महिला दो दिन से बैतूल शहर में घूम रही है और वह बता रही है कि उसके साथ एक लाख रूपये की ठगी हुई है। उसका कहना है कि वह अपने 1 लाख रूपये वापस मांग रही थी, लेकिन पुलिस कह रही है कि मुलताई थाने चले जाओ। वहां आरोपी सहित रूपये भेज दिए गए है। सोमवार को वह महिला पुलिस अधीक्षक से भी मिलने वाली है। उक्त महिला ने बताया कि 4 से 5 लोग है। इन लोगों को कोठीबाजार बस स्टेण्ड से पकड़ा और उन्होंने उससे 1 लाख रूपये लेने की बात स्वीकार कर रूपये पुलिस को दिए भी है। वहीं इन लोगों से जब्त की गई मोटर साईकिल कोतवाली में खड़ी होने की बात बताई जा रही है। उक्त महिला का कहना है कि कुछ और लोगों के साथ भी रानीपुर क्षेत्र में ठगी हुई है। पूरा मामला अभी सामने आना बाकी है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  21 अगस्त 2022