(बैतूल) लोहिया वार्ड में तुरही पर सवार गणेश प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र , - हर दिन दर्शन करने पहुंच रहे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु, - झांकी ने भी मन मोहा
बैतूल (हेडलाईन) /नवल-वर्मा। शहर के नवयुवक नवज्योति गणेश मंडल, लोहिया ( राजेन्द्र) वार्ड में लगातार 33 वें वर्ष भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। इस बार भगवान लम्बोदर की सवारी मुसक( चूहे) द्वारा तुरही बजाई जा रही और इस पर सवार 11 फीट ऊंचे भगवान गणेश की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। प्रतिमा को देखने हर दिन पहुंच रहे सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु कई मिनट खड़े रहकर प्रतिमा को निहार कर जिज्ञासा दूर कर रहे हैं कि विशाल प्रतिमा आखिर विराजी काहे पर है। भगवान श्री गणेश की 11 फीट ऊंची प्रतिमा हवा में रहने के कारण काफी चित्ताकर्षक लग रही। इसी वजह दूर- दूर से इसके दर्शन करने श्रद्धालु बड़ी तादाद में पहुंच रहे।
मंडल समिति के अध्यक्ष नंदू मामा और उपाध्यक्ष हर्ष मालवी ने बताया कि इस आकर्षक प्रतिमा को स्थापित करने के लिए 35 फीट ऊंचा मन्दिर भी बनाया गया हैं, इससे रौनक और बढ़ गई हैं। गणेश मंडल के सन्तोष सोनपुरे, जयराम भाऊ, देवेन्द्र साहू, राहुल पारधे ने बताया कि समिति समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी शुरुआत की जा रही हैं। इसमें अव्वल आने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। मंडल के कार्यकर्ताओं ने जिले भर के श्रद्धालुओं से इस चित्ताकर्षक प्रतिमा का एक बार दर्शन लाभ लेने का आग्रह किया हैं।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 05 सितम्बर 2022