(मुलताई) कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने बस एजेंट को गिरफ़्तार कर कोर्ट में किया पेश भेजा जेल
मुलताई (हेडलाईन)। नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड पर लगाए गए फ्लेक्स में नपाध्यक्ष सहित दो पार्षदों की फोटो पर कालिख पोतने के मामले में पुलिस ने बस एजेंट को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट द्वारा जेल भेज दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बुधन उर्फ राकेश बंगाली निवासी तिलक वार्ड पर धारा 501 तथा 151 के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया की साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। गौरतलब है की विगत 28 अगस्त की सुबह लोगों ने बस स्टैंड पर लगे फ्लेक्स में 3 जनप्रतिनिधियों की फोटो पर कालिख पुती देखी जिसके बाद नपाध्यक्ष सहित दो पार्षदों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पूरे मामले में महिला जनप्रतिनिधि के अपमान को लेकर विधायक सुखदेव पांसे ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पुलिस से शीघ्र आरोपी को पकड़ने की मांग की थी वहीं बुधवार राजपूत समाज ने व्यापक प्रदर्शन करते हुए पुलिस को 2 दिन में आरोपी को पकड़ने की चेतावनी दी थी।
- हेडलाईन के लिये मुलताई से सलमान शाह की रिपोर्ट