(बैतूल) छात्रा को अश्लील मैसेज कर किया जा रहा था प्रताड़ित, दो युवकों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अभिषेक नायक को किया गिरफ्तार, राहुल साहु फरार
बैतूल/शाहपुर(ईएमएस)/नवल-वर्मा । भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा को दो युवकों द्वारा काफी लंबे समय से उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज व्हाट्सअप पर भेजकर परेशान किया जा रहा था। जिसको लेकर छात्रा के परिजनों ने बैतूल महिला थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई । उक्त प्रकरण को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक युवक अभिषेक नायक (छोटू) को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा युवक राहुल साहू फरार हो गया।
शिकायती आवेदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा ने बताया है कि जब वह 12 वीं क्लास में पढ़ती थी तो स्कूल टाइम पर आते जाते समय दोनों युवकों द्वारा अश्लील हरकतें कर छेड़खानी करते थे और अब वह भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रही है तो अभी भी दोनों युवक, राहुल साहू, अभिषेक नायक द्वारा उसके मोबाइल पर नंबर बदल - बदलकर अश्लील मैसेज भेज कर मिलने के लिए दबाव बनाते हैं साथ ही गलत काम करने के लिए दबाव बनाते हैं और उसकी फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की लगातार धमकी देते हैं । इन दोनों युवकों द्वारा यह हरकत उसके साथ लगभग आठ माह से अधिक समय से की जा रही है परन्तु उसने शर्म के कारण इस बात की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी। लेकिन जब उसे इन युवकों द्वारा हद पार करते हुए मानसिक रूप से काफी परेशान किया जाने लगा, तब छात्रा ने इस घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को देकर बैतूल महिला थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई। विदित हो कि राहुल साहू के ऊपर विगत कुछ वर्ष पहले मन सुखदासबाबा के मेले में हुए विवाद में शासकीय कार्य में बांधा डालने का प्रयास भी किया गया था। जिस पर पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया था।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 08 सितम्बर 2022