(बैतूल) भारत जोड़ो यात्रा के बैतूल जिला समन्वयक बने अम्बरदीप बुनकर
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का बैतूल जिला समन्वयक अम्बरदीप बुनकर यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष को नियुक्त किया है।
उनकी नियुक्ति यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास के निर्देश पर मप्र यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया की सहमति एवम् जिला प्रभारी मोनिका मन्द्रे, इरफान खान, अंकित, मयूर जायसवाल की सहमति से की गई है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ की है।
अम्बरदीप बुनकर को भारत जोड़ो यात्रा का बैतूल जिला समन्वयक बनाए जाने पर कांग्रेस जनों सहित शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 08 सितम्बर 2022