बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । मेडीकल कॉलेजों में दाखिले के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हुई नीट परीक्षा में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के 17 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के मेधावी विद्यार्थी आयुष दांधोड़े ने नीट परीक्षा में 655 स्कोर हासिल कर 2014 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। जबकि आरडी स्कूल बैूल के पूर्व छात्र श्रेयांश सिन्हा ने 670 अंक हासिल कर 890 ऑल इंडिया रैंक हासिल की है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नीट परीक्षा में सर्वाधिक 17 विद्यार्थियों का चयन संभवत: जिले में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में हुआ है। देश भर में प्रतिष्ठित मानी जाने वाली अखिल भारतीय स्तर की नीट परीक्षा में आरडी पब्लिक स्कूल के 17 विद्यार्थियों का चयन होने पर विद्यालय की डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल ने उत्कृष्ट सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  09 सितम्बर 2022