बैतूल/शाहपुर (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । जिले में पुलिसिंग को लेकर अक्सर सवाल खडे़ होते रहते हैं ? फिर भी विभागीय आला अधिकारी इसपर ध्यान नहीं देते हैं । ताजा मामला यह है कि अवैध कबाड़ा लेकर आ रही एक पिकअप को शाहपुर पुलिस ने दोपहर लगभग 1 बजे शाहपुर थाने के सामने पकड़कर गाड़ी चेक की गई उक्त वाहन में ऊपर तक कबाड़ा भर हुआ था । जिसे प्राथमिक जाँच-पड़ताल कर सारनी पुलिस के हवाले किया जाना लोगों में चर्चा का विषय बन गया। जबकि उक्त पिकअप वाहन जिसका नंबर एम पी 04 जी बी 5111 है उक्त वाहन में भरे कबाड़े को देखकर लोगों का कहना है कि इसमें डब्लूसीएल और रेल्वे के स्क्रेप सहित कापर है, जो कि जांच का विषय है। वहीं जब शाहपुर पुलिस द्वारा वाहन की बारीकी से पड़ताल की और उक्त वाहन को थाने से ही रवानगी दे दी गई। जब इस मामले में शाहपुर थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया उक्त वाहन को सारनी पुलिस को सौंपने के लिए सारनी रवाना किया गया है। जहां स्कैप की जांच सारनी पुलिस द्वारा की जाएगी । अब सबसे बडा़ सवाल यह उठता है कि जब जांच सारनी पुलिस से ही कराई जानी थी तो शाहपुर पुलिस ने पूरी गाड़ी खाली कराकर रस्म अदायगी  क्यों की ?
क्योंकि यह मामला शाहपुर थाने का है और जांच सारनी थाने की पुलिस करेगी ऐसा कहां तक संभव है?  इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पूरे मामले को दबाने के चक्कर में पुलिस अपने पाले से गेंद दूसरे पाले पर फेंक रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन से सूरज सिंह जाटव और सागर इंगले द्वारा उक्त स्क्रेप का परिवहन कराये जाने की बात दबी जुबान से सामने आ रही है। वहीं लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि पुलिस की इन लोगों से भीतर तक सेटिंग है जिसके चलते शाहपुर से वाहन को सारनी भेजने की बात कही जा रही है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जाँच का विषय है।

- इनका कहना...
- उक्त जब्त वाहन को जांच के लिए सारनी पुलिस को सौंपा जा रहा है।
- शिवनारायण मुकाती
थाना प्रभारी, शाहपुर।

- आपके द्वारा मुझे मामले की जानकारी दी गई , उक्ताशय में विस्तृत विवरण लेकर आपको अवगत कराती हूँ ।
- पल्लवी गौर , एसडीओपी शाहपुर ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 10 सितम्बर 2022