(बैतूल) आरडीपीएस के 9 विद्यार्थी जेईई एडवांस में चयनित , - आईआईटी में मिलेगा प्रवेश, - मीत मोहने की 662, दिव्यराज मालवीय की 1531 रैंक
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा। देश के प्रतिष्ठित अभियांत्रिकी संस्थाओं में शुमार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्रालॉजी में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित जेईई एडवांस परीक्षा में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के 9 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। जेईई एडवांस में चयनित हुए आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल विद्यार्थियों की उत्कृष्ट रैकिंग होने के कारण आईआईटी में प्रवेश मिलना तय माना जा रहा है। जेईई एडवांस में उत्कृष्ट सफलता हासिल कर बैतूल जिले का नाम रोशन करने वाले आरडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्कूल की डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल सहित स्कूल प्रबंधन और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल के 24 विद्यार्थी जेईई मैंन एवं 17 विद्यार्थी नीट में चयनित हो चुके हैं।
- जेईई एडवांस में ये हुए चयनित ...
जेईई एडवांस परीक्षा में आरडी पब्लिक स्कूल के 9 विद्यार्थी उत्कृष्ट रैंक हासिल कर चयनित हुए हैं। जेईई एडवांस में चयनित होने वालों विद्यार्थियों में मीत मोहने रैंक 662, दिव्याराज मालवीय रैंक 1531, समर्थ पंवार रैंक 2326, लक्ष्मण गांवड़े रैंक 2850, विशाल बोखरे रैंक 3393, अनमोल लोखण्डे 3665, हिृदेश साहू रैंक 5717, संभव सुराना रैंक 7062, हिमांशु यादव रैंक 8746 शामिल है। जेईई एडवांस में प्राप्त रैकिंग के आधार पर आरडी पब्लिक स्कूल के उक्त विद्यार्थियों का चयन आईआईटी में होना तय हो गया है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 12 सितम्बर 2022