(बैतूल) पंचायतों में फर्जी वेन्डरों का बोलबाला, विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बनकर कर रहे धृतराष्ट्र का रोल अदा
बैतूल /शाहपुर(हेडलाईन)/अंकुश मिश्रा। ब्लाक की 40 पंचायतों में से अधिकतर पंचायतों में अवैध वेन्डरों का बोलबाला चल रहा है। पंचायत चुनाव के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अब पंचायतों में काबिज नवीन सरपंचो की इंट्री के बाद इसमें काफी कुछ सुधार आएगा। लेकिन आज भी हालात ज्यों कि त्यों ही नजर आ रहे हैं और सचिव, रोजगार सहायक मिलकर अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए फर्जी वेन्डर बनवाकर हजारों के बिलों का भुगतान कर शासकीय राशि को बंदरबांट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हैं ।
ताजा मामला कुंडी पंचायत का सामने आया है। पंचायत सचिव की मिलीभगत से ही फर्जी बिल लगाकर शासकीय राशि की बंदरबाट करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। जानकारी अनुसार कोई भी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि अपने व परिवार के लोगों के नाम से बिल नहीं लगा सकता परन्तु शासकीय आदेशों को धता बताते में पंचायत कर्मी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, जब अगर किसी पंचायत का मामला मीडिया में उजागर होता है तो जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मामले में जांच का हवाला देकर मामले को जैसे तैसे रफा दफा करने में अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में उतर जाती है, तत्पश्चात् मामला शांत करके अपने उच्च अधिकारियों को भी गुमराह करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं ।
- अंकुश मिश्रा हेडलाईन शाहपुर