बैतूल ( हेडलाईन )/नवल-वर्मा । ऑडैक्स इंडिया रंडनन्यूर द्वारा आयोजित 600 किमी साइकिलिंग की प्रतियोगिता में बैतूल से रोशन सूर्यवंशी, आयुष मिश्रा ,अथर्व कमाविसदार एवम् आशुदीप चार प्रतिभागी ने हिस्सा लिया एवं तय समय 40 घंटे से 1 घंटे पूर्व 39 घंटे मे नॉन स्टॉप कम्प्लीट करने के साथ सुपर रंडोनर्स का ख़िताब जीतकर बैतूल का नाम रोशन किया।
ऑडैक्स इंडिया ,ऑडैक्स क्लब पेरिसियन यूरोप् का एक क्लब है जिसमे दुनिया के विभिन्न देश शामिल हैं और हर देश के क्लब रजिस्टर्ड है जैसे भारत के लगभग 100 शहरों के क्लब  भोपाल, नागपुर, इंदौर, दिल्ली , मुंबई इत्यादि शामिल हैं । इसमे 100 किमी से लेकर 200, 300, 400, 600, 1000,1200 किमी तक राइड की जाती है।
इसके साथ ही सुपर रंडोनर्स वो राइडर कहलाता है जो एक कैलेंडर ईयर मे 200, 300, 400, 600 किमी की राइड तय समय के भीतर कम्प्लीट करते हैं । अभी तक बैतूल से ऐसा करने वाले पहले चार राइडर रोशन, आयुष, अथर्व और अशुदीप बने हैं।
जैसा कि आप को विदित है कि विगत तीन वर्षो से बैतूल मे एक क्लब है जिसका अधिकारिक नाम साइकिलिंग क्लब बैतूल है जिसमे सदस्यों कि संख्या लगभग 250 है। जिसकी स्थापना हरिराम कारे ने की और वर्तमान समय मे क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र वागद्रे, उपाध्यक्ष नरेश पांसे के साथ ही और भी स्थाई सदस्य हैं जो कि समय समय पर साइकिलिंग कि गतिविधि करवाते रहते हैं ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  14 सितम्बर 2022