(बैतूल) आरएसके कार्यालय में इंजीनियर्स - डे का हुआ आयोजन
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । आरएसके कम्पनी के कार्यालय में गुरुवार को भारत रत्न अभियंता मोक्षगुडंम विश्वेश्वरय्या के जन्म दिन के उपलक्ष्य में इंजीनियर्स डे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री गुजरे सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, श्री जैन महाप्रबंधक पीएमजीएसव्हाय, श्री तिवारी संभागीय परियोजना यंत्री पी.डब्लू.डी, पी.आई.यू.नरेश दुबे, सेवानिवृत्त यंत्री एवं पी.आई.यू क्रं.1 एवं 2 सहित लोक निर्माण विभाग के सभी इंजीनियर्स उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम शुभारंभ श्री जैन, श्री तिवारी, अभियंताओं, आरएसके ग्रुप के इंजीनियर अरूण सिंह किलेदार एवं राजेन्द्र सिंह किलेदार द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती पूजन एवं डॉ.मोक्षगुडंम विश्वेश्वरय्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। प्रमुख अतिथियों ने इंजीनियर्स के जनक डॉ.मोक्षगुडंम विश्वेश्वरय्या को याद करते हुए उनकी उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। अतिथियों ने उनकी कार्यप्रणाली एवं कम लागत में सुदृढ निर्माण कार्य किये जाने एवं उपस्थित अन्य इंजीनियर्स को उनकी कार्यप्रणाली से प्रेरणा लेकर कार्य करने का प्रेरणा दायक संबोधन दिया। कार्यक्रम के संचालन में अरूण किलेदार, राजेन्द्रसिंह किलेदार, राघवेन्द्र सिंह किलेदार, ऋषीराजसिंह किलेदार, गौरवसिंह किलेदार, अभिषेक सिंह किलेदार, अमरसिंह किलेदार ने सभी उपस्थित इंजीनियर्स का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आभार व्यक्त किया।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 17 सितम्बर 2022