बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । इस बार जिले के लिए डाटर्स-डे खास होगा, इस दिन प्रदेश एवं देश की विशिष्ट बेटियां बैतूल पहुंच रही है। जिले के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ वसंत श्रीवास्तव एवं एडव्होकेट नीरजा श्रीवास्तव की सुपुत्री स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति में बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति मप्र,बोथरा शॉपिंग मॉल, कांतिशिवा ग्रुप, आदित्य होण्डा ग्रुप, होटल आईसीईन एवं जिला पंचायत बैतूल के सदस्य युवा समाजसेवी शैलेन्द्र कुंभारे के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितंबर को रामकृष्ण बगिया में ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है। 
डाटर्स-डे पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश की दो प्रमुख प्रथम पर्वतारोही मेघा परमार एवं भावना डेहरिया के अलावा देश की सौ सुपर वुमन में शामिल मोटीवेटर पूनम श्रोती सहित अन्य 27 बेटियां एवं महिलाएं डाटर्स डे पर मणिकर्णिका-2022 सम्मान प्राप्त करेंगी। 

- भोपाल, सिहोर, तामिया की बेटियां भी पहुंचेगी बैतूल...
डाटर्स-डे पर गत वर्ष सम्मान समारोह में शामिल न होने की वजह से इस वर्ष खरगोन सीएमओ एवं बैतूल की पूर्व सीएमओ रह चुकी प्रियंका पटेल को भी वर्ष 2021 का मणिकर्णिका सम्मान दिया जाएगा। इस वर्ष जिन 27 बेटियों एवं महिलाओं को विशिष्ट उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है उनमें पर्वतारोही मेघा परमार, भावना डेहरिया, मोटीवेटर पूनम श्रोती, मप्र ब्लाइंड महिला क्रकेट टीम की कप्तान निकिता कनाठे, उपकप्तान रवीना यादव एवं खिलाड़ी दीपशिखा महाजन, स्कूटी वाली मेडम अरुणा महाले, खगोलीय जानकार एवं सीएम राईज स्कूल की प्राचार्य साधना हैंड, चाईल्ड लाईन काउंसलर चारुलता वर्मा, डांस इंडिया डांस सुपर मॉम साधना मिश्रा, म्यूजिशियन एवं सिंगर नुपूर मौर्य, ज्योतिषी, टेरो रीडर अंकशास्त्री, क्रिस्टल हीलर एवं कोलंबों विश्वविद्यालय से मेडिकल ज्योतिषी में पीएचडी स्वर्ण पदक विजेता आरजू जैन, प्रथम महिला रेस्टोरेंट व्यवसायी साधना सिन्हा, टी स्टॉल संचालक शाहपुर निशि राठौर, प्रथम महिला ऑटो चालक मीरा पंवार, बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य एवं समाजसेवी रश्मि साहू, काउंसलर एवं समाजसेवी जमुना पंडाग्रे, एसडीओपी सृष्टि भार्गव, कोतवाली टीआई अपाला सिंह, आरआई मनोरमा बघेल, चिचोली थाना प्रभारी तरन्नुम खान, एसडीएम रीता डेहरिया, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ भारती सरियाम, प्रिया सलामे नेशनल प्लेयर कराते, वंशिका बुंदेले नेशनल प्लेयर परम्परागत लाठी एवं कुश्ती शामिल है। 
समाज के लिए प्रेरक मणिकर्णिकाएं
मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के बचपन का नाम है। मनु (मणिकर्णिका) के जीवन में संघर्ष, यश और प्रेरणा होने की वजह से ही बेटी दिवस पर दिए जाने वाले सम्मान को मणिकर्णिका नाम दिया गया। 
आयोजन समिति में डॉ वसंत श्रीवास्तव, एडव्होकेट नीरजा श्रीवास्तव, समाजसेवी एवं व्यवसायी धीरज बोथरा, विवेक मालवीय, राजेश आहूजा, अतुल जैन, जिला पंचायत बैतूल के सदस्य युवा समाजसेवी शैलेन्द्र कुंभारे, नेशनल यूथ अवार्डी मनीष दीक्षित सहित बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी भारत पदम ने अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध शहर वासियों से किया है। देश के ख्यातिनाम सम्मान प्राप्त कर चुकी विशिष्ट बेटियों एवं महिलाओं के प्रति आयोजन समिति ने मणिकर्णिका सम्मान के लिए बैतूल पहुंचने की अनुमति दिए जाने पर कृतज्ञता भी व्यक्त की है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 16 सितम्बर 2022