(बैतूल) जिस तरह से कांग्रेसियों में फूटफैल है उसका असर विधानसभा चुनाव में पड़ेगा..!, - जिला कांग्रेस ग्रुप में तीन निकायों में हार को लेकर मचा है हाहाकार, जिम्मेदारों पर बरस रहे हैं कांग्रेसी..?
(बैतूल) जिस तरह से कांग्रेसियों में फूटफैल है उसका असर विधानसभा चुनाव में पड़ेगा,
- जिला कांग्रेस ग्रुप में तीन निकायों में हार को लेकर मचा है हाहाकार, जिम्मेदारों पर बरस रहे हैं कांग्रेसी
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । नगरीय निकाय चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की करारी हार हुई है और इस हार को लेकर जिला कांग्रेस के वाट्सएप ग्रुप में कांग्रेसियों का आक्रोश फूट रहा है। जो मुखर कांग्रेसी हैं वे खुलकर इस हार पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और तथाकथित जिम्मेदारों को लानत भी भेज रहे हैं । कांग्रेस में कमलनाथ के प्रयासों के बाद जिले में ऊपर के स्तर पर तो कुछ-कुछ सामंजस्य नजर आने लगा है, लेकिन अभी भी नेताओं के समर्थकों में कहीं न कहीं एक दूसरे की टांग खींचने की आदत नहीं छूट पा रही है। कहीं न कहीं उनमें अभी भी आपसी मनमुटाव नजर आता है और इसलिए तीन नगरीय निकाय के चुनाव में जिस तरह के रिजल्ट मिलना था वह सामने नहीं आ पाए है। खैर जो भी है कांग्रेस के ग्रुप में जो लिखा जा रहा था उसको लेकर कई सवाल हैं और कमलनाथ तथा बैतूल जिले के प्रभारी को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 02 अक्टूबर 2022