बैतूल बाजार (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार 11 अक्टूबर दिन मंगलवार को भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा महाकाल मंदिर उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण प्रसिद्ध मंदिर बालाजीपुरम में दिखाया जाएगा l जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां बालाजीपुरम में की जा चुकी है l 

नगर परिषद और बालाजीपुरम मंदिर प्रबंधन के तत्वाधान में उज्जैन महाकाल मंदिर के महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बालाजीपुरम मंदिर में दिखाया जाएगा l बालाजीपुरम के मुख्य पुजारी असीम पंडा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां हो चुकी है यह एक बड़ा कार्यक्रम है  समस्त बालाजी भक्त और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महाकाल लोक के दर्शन का सीधा प्रसारण एल ई डी पर देखेंगे l 
नगर परिषद के उपयंत्रि सुभाष शर्मा ने बताया कि महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तरीय है बालाजीपुरम मंदिर में ग्यारह सौ दीप प्रज्वलित किए जाएंगे 
शायंकाल 5 बजे महाकाल लोक के लोकार्पण सत्र तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण वेब के माध्यम से किया जावेगा । नगर परिषद द्वारा  भजन , सत्संग के साथ उत्सव मनाया जाएगा । इस उत्सव में शासन प्रशासन के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा,उपाध्यक्ष सुरेश गायख वाड़ सहित समस्त पार्षद और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे l इस कार्यक्रम में नगर के समस्त नागरिकों से अपील की गई है की मंदिर पंहुच कर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के सीधा प्रसारण का लाभ लें l
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  10 अक्टूबर 2022