(बैतूल) / नवल-वर्मा।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया। जिले के चयनित 42 मंदिरों में इस वर्चुअल कार्यक्रम का श्रद्धालुओं द्वारा अवलोकन किया गया।

जिला मुख्यालय पर बैतूल बाजार स्थित श्री रूक्मणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, मंदिर के संस्थापक श्री सेम वर्मा, नगर परिषद बैतूलबाजार की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती वर्मा, पूर्व अध्यक्ष श्री सुधाकर पंवार ने भगवान महाकाल एवं भगवान बालाजी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर में 1100 दीप भी प्रज्जवलित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल ने मंदिर के मुख्य पुजारी श्री असीम पंडा का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। मंदिर परिसर में उज्जैन में आयोजित श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का श्रद्धालुओं द्वारा अवलोकन किया गया।  

जिले के चयनित 42 मंदिरों में इस अवसर पर पूजा-अर्चना की गई, दीप जलाए गए एवं वर्चुअल कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।
11 अक्टूबर 2022 नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल - 9425002316 

#ShriMahakalLok
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh