बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । प्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकारिता संगठन एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित  हुआ। प्रदेश स्तरीय इस गरिमामयी आयोजन में जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार, संगठन के प्रान्तीय मिडीया प्रभारी एवम् बैतूल जिलाध्यक्ष नवल वर्मा को प्रांतीय संगठन द्वारा लगातार पांचवीं बार भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। 12 अक्टूबर को नर्मदा भवन में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि बतौर ब्रह्माकुमारीज की रीना बहन एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील कुमार माहेश्वरी प्रमुख रूप से शामिल हुए। प्रांतीय अधिवेशन की अध्यक्षता एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने की। प्रांतीय अधिवेशन में शामिल हुए अतिथियों का यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। 


मुख्य अतिथि बहन रीना ने अपनी बात रखते हुए मानवीय मूल्यों पर आधारित सकारात्मक पत्रकारिता करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मक विचारों को लाने और ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्रम्हाकुमारी से जुड़े व तनाव मुक्त रहने आदि विषयों पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। द्वितीय सत्र में प्रदेशभर से आए पत्रकारों को सम्मानित किया गया। जहाँ जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार नवल वर्मा संगठन के प्रति कर्त्तव्यनिष्ठा, कर्मठता को देखते हुए लगातार पांचवी बार भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। 


प्रांतीय अधिवेशन में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री श्री माहेश्वरी से कहा कि पत्रकारों की प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाएं व पत्रकारों की जायज मांगों को स्वीकार करने हेतु वै संगठन की ओर से आग्रह किया गया है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  13 अक्टूबर 2022