आगामी 25 अक्टूबर की शाम सूरज पूरा गोल नहीं दिखेगा : सारिका घारू
दीपों को मौका देने बड़ी दीपावली (25 अक्टूबर) को सूर्य शाम होने के पहले ही होगा मद्धम,
- रूप चतुर्दशी पर मनाई जा रही दीपावली के अगले दिन आंशिक सूर्यग्रहण : सारिका घारू,
- दीपों की रोशनी के साथ खगोलविज्ञान का प्रकाश फैलाने सारिका ने लगाई खगोलक्लास
आगामी 25 अक्टूबर को अमावस्या पर पड़ रही बड़ी दीपावली की रात को चंद्रमा के तो दीदार नहीं होंगे लेकिन इस साल सूरज भी शाम को पूरा साथ नहीं देगा। दोपहर में पूरा दिखने वाला सूरज का गोला शाम होते-होते अर्द्धगोलाकार दिखने लगेगा। ऐसा इस साल के दूसरे सूर्यग्रहण की खगोलीय घटना के कारण होने जा रहा है।
भारत सरकार का नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि यूरोप के अधिकांश भाग, उत्तरी अफ्रीका के साथ एशिया के पश्चिमी भागों में इसे आंशिक सूर्यग्रहण के रूप में देखा जा सकेगा। भारत में दिखने वाली इस घटना में शाम होने के पहले चंद्रमा सूरज के आंशिक भाग को ढ़क लेगा। पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा के आ जाने से यहां आंशिक सूर्यग्रहण की घटना दिखाई देगी।
सारिका ने बताया कि पृथ्वी के भू भाग पर भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 28 मिनिट और 21 सेकंड पर यह ग्रहण आरंभ होगा। अपरान्ह 4 बजकर 30 मिनिट और 16 सेकंड पर अधिकतम ग्रहण होगा तथा शाम 6 बजकर 32 मिनिट 11 सेकंड पर यह समाप्त होगा। लेकिन भारत में 4 बजे के बाद अलग -अलग भू भाग पर दिखना आरंभ होगा। चूंकिभारत में सूर्यास्त ग्रहण समाप्त होने के पहले ही हो चुका होगा इसलिये यहां ग्रहण सूर्यास्त तक ही दृश्य होगा।
सारिका ने बताया कि आगामी 8 नवम्बर को आंशिक चंद्रग्रहण होगा। सूर्यग्रहण के दो सप्ताह बाद या पहले हमेशा चंद्रग्रहण होता ही है। यह कोई पहली बार होने वाली घटना नहीं है। इसलिये इसके दुष्प्रभावों की बातें ठीक नहीं है।
25 अक्टूबर को दीपों को मौका देने सूर्य शाम होने के पहले ही मद्धम होने जा रहा है। तो दीपों की रोशनी के साथ फैलाईये खगोलविज्ञान का प्रकाश।
इंदौर में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 42 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 38 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 53 मिनिट
ग्रहण अवधि 1 घंटे 11 मिनिट
भोपाल में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 42 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 38 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 46 मिनिट
ग्रहण अवधि 1 घंटे 05 मिनिट
नर्मदापुरम में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 43 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 39 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 46 मिनिट
ग्रहण अवधि 1 घंटे 02 मिनिट
रायसेन में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 42 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 38 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 45 मिनिट
ग्रहण अवधि 1 घंटे 03 मिनिट
उज्जैन में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 41 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 38 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 53 मिनिट
ग्रहण अवधि 1 घंटे 12 मिनिट
खरगौन में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 45 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 40 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 56 मिनिट
ग्रहण अवधि 1 घंटे 12 मिनिट
बड़वानी में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 43 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 39 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 58 मिनिट
ग्रहण अवधि 1 घंटे 15 मिनिट
बिलासपुर में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 49 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 26 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 29 मिनिट
ग्रहण अवधि 40 मिनिट
रायपुर में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 51 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 29 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 31 मिनिट
ग्रहण अवधि 41 मिनिट
अंबिकापुर में
ग्रहण आरंभ समय अपरान्ह 04 बजकर 47 मिनिट
अधिकतम ग्रहण शाम 05 बजकर 21 मिनिट
ग्रहण समाप्ति शाम 05 बजकर 23 मिनिट
ग्रहण अवधि 37 मिनिट
🖊️सारिका घारू
(9425002316 नवल-वर्मा-हेडलाईन)