(भोपाल) HPCL के समस्त पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के लिए एक अनूठी योजना " जो बताएगा वो जीतेगा" का हुआ भव्य शुभारंभ ,
- पेट्रोल पंप से 1500 का फ्यूल लेने पर 1 लीटर पानी की बोतल मुफ्त एवं आयल की खरीदी पर पाएं 20 प्रतिशत का डिस्काउंट
भोपाल/बैतूल (हेडलाईन) / नवल-वर्मा । बुधवार 19 अक्टूबर को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा भोपाल एरिया में स्थित HPCL के समस्त पेट्रोल पंप के ग्राहकों के एक अनूठी स्कीम का शुभारंभ केक काट कर एवं आसमान में गुब्बारे छोड़ कर किया गया है । उक्त स्कीम का उद्देश्य ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओ बेहतर से बेहतर बनान है, योजना के तहत ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर दी जाने वाली सुविधा के सम्बन्ध में अपनी राय/जवाब देना है । जवाब देने वाले ग्राहकों को HPCL द्वारा इनाम दिया जायेगा । उक्त योजना का स्लोगन कम्पनी द्वारा रखा गया है
 “जो बताएगा वो जीतेगा ”।  


 उक्त योजना के तहत जो ग्राहक अपने दो पहिया वाहन में 300 रुपये का या उससे अधिक का पेट्रोल डलवाएगा एवं जो अपनी 4 पहिया वाहन में 1500 रुपये या उससे अधिक का ईंधन डलवाएगा उसको एक कूपन दिया जायेगा ।
1500रु का ईंधन लेने वाले ग्राहक को 1 HPCL की बोतल पानी का तुरंत इनाम स्वरूप दिया जायेगा, इसके अतरिक्त समस्त ग्राहकों को आज से 31 मार्च 2023 तक फ्री नाइट्रोजन हवा, मुफ्त मशीन द्वारा आयल चेंज सुविधा, भोपाल एरिया के समस्त पेट्रोल पंप से आयल की खरीद पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट, 1500 का फ्यूल लेने पर 1 लीटर PAANI@Clubhp की बोतल मुफ्त, एच पी पे से भुगतान पर 1% छूट, भोपाल एरिया के कुछ पेट्रोल पंप पर PUC मुफ्त दी जाएगी ।
उक्त योजना का शुभारंभ कम्पनी द्वारा संचालित पेट्रोल पंप पी एंड टी चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप से भोपाल के समस्त पेट्रोल पंप संचालक एवं कम्पनी के रीजनल हेड DGM प्रशांत शुक्ला द्वारा किया गया। जिसमे कपनी सीनियर सेल्स मैनेजर संदीप कुमार मिश्र, कम्पनी के मैनेजर इंजीनियर कुणाल सिंह मार्केटिंग अधिकारी अनुष्का अवस्थी उपस्थित रही ।


भोपाल एरिया के हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप संचालक नकुल शर्मा, रितेश शर्मा, ब्रिगेडियर खन्ना, जाहिर एहमद इन्दर गुलाटी आदि समेत भोपाल के समस्त HPCL डीलर उपस्थित रहे ।   
भोपाल एरिया के सीनियर सेल्स मैनेजर संदीप कुमार मिश्र ने बताया की उक्त योजना को प्रारम्भ करने की पीछे सबसे प्रमुख कारण है की कम्पनी द्वारा निर्धारित पेट्रोल पंप पर दी जाने वाली सुविधा का हमारे समस्त ग्राहक लाभ ले सके एवं उन सुविधाओं में हम ग्राहकों से राय प्राप्त कर सकें एवं हम ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओ में सुधार कर सके ।


रीजनल हेड DGM प्रशांत शुक्ला द्वारा बताया गया कि उक्त योजना वर्तमान में भोपाल एरिया में प्रारम्भ की गई है जल्द ही रीजन के समस्त जिलों में उक्त योजना का प्रारम्भ किया जायेगा एवं जो पेट्रोल पंप संचालक ग्राहकों दी जाने वाली सुविधाओ को बेहतर ढंग से ग्राहकों को उपलब्ध करवाएगा, उनको ग्राहकों के साथ साथ पेट्रोल पंप संचालकों को भी पुरस्कार दिया जायेगा ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  20 अक्टूबर 2022