बैतूल बाजार (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बैतूल जिले में 2 स्थानों पर 24 कुंडीय यज्ञ तथा 1 स्थान पर 51 कुंडीय यज्ञ होने जा रहे है । इसी श्रृंखला में सांस्कृतिक नगर बैतूल बाज़ार में 24 कुंडीय यज्ञ आगामी 27 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होगा। जिसे शांतिकुंज द्वारा नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ नाम दिया गया है।

यज्ञ हेतु शांतिकुंज से आये शक्तिकलश को नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती वर्मा एवम महिला मंडल द्वारा  बैतूल बाजार प्रज्ञापीठ में स्थापित किया गया है जिसे कोई भी परिजन अपने घरों, मोहल्ले और गावो में ले जा सकते है। आज कलश को चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ भूपेंद्र राठौर के निवास पर ले जाया गया।

*महायज्ञ हेतु हुआ समितियों का निर्धारण*: -
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा के मार्गदर्शन में यज्ञ संचालन समिति, स्वागत समिति, क्रय विक्रय समिति, वित्त समिति, आवास समिति, नल जल समिति, प्रसादी भोजन समिति आदि समितियों का निर्धारण किया गया। यज्ञ समिति ने सभी से सहयोग करने की अपील की है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  , 20 अक्टूबर 2022