(बैतूल) अंतत: सजायाप्ता पंचायत इंस्पेक्टर वीरेन्द्र मानकर को किया निलंबित
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । भीमपुर जनपद पंचायत में पदस्थ पंचायत इंस्पेक्टर वीरेन्द्र मानकर को निलंबित करने का आदेश 11 अक्टूबर को कलेक्टर ने जारी कर दिया। ईएमएस एवम् राष्टीय दिव्य दुनिया में 9 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को लगातार दो दिन इस मामले को लेकर खबरें प्रकाशित की गई थी और इसके तत्काल बाद वीरेन्द्र मानकर को कलेक्टर ने निलंबित किया है।
बताया गया कि वीरेन्द्र मानकर सहित अन्य पर एक हितग्राही के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप था। मामले में एफआईआर होने के बाद न्यायालय में मामला चला और मामले में न्यायाधीश ने उसे अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई है। सजा सुनाने के बाद भी वीरेन्द्र मानकर को निलंबित नहीं किया गया। जबकि वह लगातार 30 दिन तक जेल में बंद रहा। इस मामले को ईएमएस बैतूल एवम् राष्ट्रीय दिव्य दुनिया ने प्रमुखता के साथ उठाया और नतीजा यह रहा कि वीरेन्द्र मानकर को कलेक्टर ने निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 20 अक्टूबर 2022