(बैतूल) उपयंत्री पटेल के संरक्षण में हुए लाखों के निर्माण कार्य एक वर्ष में हुए जर्जर
आमला / बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । जनपद पंचायत आमला के उपयंत्री राजेन्द्र पटेल के सेक्टर की ग्राम पंचायतों में हुए लाखों के निर्माण कार्य एक साल भी नहीं टिक पा रहे है। ग्राम पंचायत ससाबड़, रमली, रंभाखेड़ी, ससुन्द्रा सहित अनेकों ग्राम पंचायत जिसमें निरीक्षण मॉनिटरिंग का जिम्मा उपयंत्री पटेल का था वहां रपटा, पुलिया, सी सी सड़क, ग्रेवल मार्ग सहित अन्य निर्माण कार्य एक साल के भीतर ही जर्जर हो गए जिसका स्थल निरीक्षण कर वास्तविकता में जिम्मेदारी तय किया जाना नितान्त आवश्यक है। यहां तक कि कुछ जगह तो सड़क निर्माण के 4 महीनों में उखड़ कर बराबर हो गई और पटेल उपयंत्री ने शिकायतों के बाद भी बंद कमरों में सीसी जारी करवा दी ।
ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत आंवरिया का भी है जहाँ के ग्राम खिड़की में पिछले वर्ष बनाई गई 100 मीटर सड़क की गिट्टी मसाला उखड़ गया अब इस सड़क पर सिर्फ उखड़ी हुई गिट्टियां ही नजर आती है । बताया गया कि जब इस सड़क ने 4 महीनों में पहली ही बारिश में दम तोड़ दिया तब पँचायत के निवासियों द्वारा इस सड़क के घटिया निर्माण व घटिया सामग्रियोँ की शिकायतें भी की थी लेकिन इसमें कोई जाँच , सड़क मरम्मत , कार्यवाही जैसा कहीं कुछ नहीँ हुआ । बल्कि उखड़ रही सड़क की सीसी धडा़धड़ जारी कर दी गई।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 26 अक्टूबर 2022