(बैतूल) टीआई पाराशर पर दलित को नग्र कर पीटने का आरोप, आला अधिकारी मामले से चुरा रहे आंख ,

- पीड़ित मनोहर ने कहा मेरी पत्नी से लिये चालीस हजार रुपए फिर झल्लार थाना प्रभारी ने मुझे छोड़ा,

- फरयादी ने एसपी से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

बैतूल/भैसदेही (हेडलाईन)/ नवल-वर्मा/ मोहित राठौर  ।  बैतूल जिले के झल्लार थाना प्रभारी के खिलाफ विगत शुक्रवार 21 अक्टूबर को बैतूल पहुँचकर भैंसदेही तहसील में आने वाले ग्राम भोरुढाना निवासी मनोहर नागले पिता अमरचंद ने रिश्वत लेने, नग्न कर मारपीट करने सहित बिना अपराध थाने में दो-तीन दिनों तक बंद करके रखने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से की है। दरअसल, मामला घरेलू विवाद का है, लेकिन इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा थाना प्रभारी के खिलाफ भी कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता मनोहर ने एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में आरोप लगाया कि अनावेदक अमरचंद, कलावती पति अमरचंद आए दिन शराब पीकर उनके साथ विवाद करते हैं। बिना किसी कारण झल्लार थाना जाकर उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करते हैं। आरोप है कि इस मामले में अनावेदक अलुका पिता अमरचंद थाना प्रभारी से सांठगांठ कर थाने ले जाकर मारपीट करवाती है। उन्होंने बताया कि अनावेदक अलुका के कहने पर थाना प्रभारी द्वारा उन्हें बिना अपराध के 3 दिनों तक थाने में बंद करके रखा गया। जब उसकी पत्नी उसकी रिहाई के लिए थाने जाती है तो अनावेदक अलुका द्वारा गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देती है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि जमीन की रजिस्ट्री को लेकर अनावेदक अलुका के कहने पर पूर्व में भी थाना प्रभारी ने उसे नग्न कर मारपीट की थी। शिकायतकर्ता मनोहर नागले ने बताया कि उनकी पत्नी ने गहने गिरवी रख कर थानेदार को चालीस हजार रुपये रिश्वत देकर उन्हें थाने से छुड़ाकर लाई थी। थानेदार ने रिश्वत का आधा पैसा अलुका को दिया। मनोहर नागले ने आरोप लगाया कि हर मामले में टीआई अलुका की मदद करता है, जिससे उसके हौसले बुलंद है। उन्होंने एसपी से गुहार लगाते हुए उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

- इनका कहना...
एसपी आफिस से शिकायती आवेदन प्राप्त होता है तो उसकी जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
- शिवचरण बोहित, एसडीओपी, भैसदेही।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 28 अक्टूबर 2022