आमला / बैतूल (ईएमएस)/नवल-वर्मा । विगत दिनों ग्राम पंचायत कनोजिया के ग्रामीणों ने पिछले सरपँच के पंचवर्षीय कार्यकाल में किये गये निर्माण कार्यो में हुए घोटाले और घटिया निर्माण की लिखित शिकायत जनपद सीईओ से की है जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि सारे निर्माण कार्य जिनकी लाखों की स्वीकृति थी वह कनोजिया पँचायत के धरातल से ही गायब हैं जिसकी स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन सहित गहन जाँच किया जाना चाहिए । 
जबकि कागजी रिकार्ड में कार्य पूर्ण होना और राशि निकलना बताया गया है ।वहीँ मुख्य आमला जम्बाडा सड़क मार्ग से कनोजिया की ओर वित्तीय वर्ष 2021 में उपयंत्री राजेन्द्र पटेल के संरक्षण में बनी ग्रेवल सड़क की हालत भी बद से बदतर हो गई है । इस्टीमेट के अनुसार सड़क को बनाया ही नहीं गया यहां तक इस सड़क पर रोलिंग कार्य भी ठीक से नहीं हुआ । जबकि रोलर का बिल भी निकाल लिया गया ।
नवल-वर्मा-ईएमएस-बैतूल 28 अक्टूबर 2022