बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । बैतूल जिला अन्तर्गत ग्राम महुपानी मे गायत्री परिवार द्वारा भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे जिले भर से दर्जनो गावो से गायत्री परिजन शामिल हुए ।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि शान्तिकुन्ज प्रतिनिधि एवं दक्षिण जोन प्रभारी श्री उत्तम गायकवाड , सासंद डी डी उइके ,पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल , जिला समन्वयक डॉक्टर कैलाश वर्मा , सह समन्वयक टी के चौधरी, जिला सचिव रविशंकर पारखे, जिला साधना प्रभारी रामदास गढेकर , युवा प्रकोष्ठ अजय पवाँर, अनूप वर्मा , वि.ख प्रभात पटटन प्रभारी सुभाष महस्की सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए । 
कार्यक्रम मे सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मा गायत्री देवी के छाया चित्र समीप दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात बाल संस्कार शाला वायगाव से आये बच्चो ने स्वागत अभिनंदन गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया ।

कार्यक्रम मे श्री गायकवाड ने कहा कि वर्तमान मे व्यक्ति निर्माण परिवार निर्माण और समाज निर्माण की सक्त आवश्यकता है और सभी को धर्म संस्कृति को जीवन्त रखने हेतू हमे मिल जुलकर सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की आवश्यकता है । अगर सभी मे सामन्जय और प्रेम रहा तो जटिल से जटिल समस्या को हम आसानी से हल कर सकते है । कार्यक्रम मे पुर्व सासंद हेमन्त खंडेलवाल ने कहा कि हमारे जिले का युवा बाहर काम करने ना जाये ऐसा प्रयास हम सभी कर रहे है । 


कार्यक्रम मे गायत्री परिवार के सैकड़ो लोगो ने बढ चढ कर भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया । तत्पश्चात सभी अतिथियो ने बारी बारी से अपने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम मे प्रज्ञावाचक सुभाष कुम्भारे, प्रज्ञापुत्र अविनाश खण्डाग्रे ,श्रावण धोटे, भोजराज पाटनकर सहित बाल संस्कार शाला के बालक बालिकाओ ने सभी अतिथियो का स्वागत सम्मान किया ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल , ई-पेपर www.rashtriyadivyaduniya.com