बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला इकाई ने धूम धाम के साथ मनाई।  सुबह 8 बजे जिला इकाई द्वारा जिला अस्पताल में फल वितरित किए गए। दोपहर में बैतूलबाजार में कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों का स्वागत और प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। 
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए जिला इकाई द्वारा बैतूलबाजार नगर में भव्य रैली निकाली गई। रैली में बैंड बाजों के साथ रथ पर सरदार पटेल का छाया चित्र रखकर सैकड़ों की संख्या में सामाजिक लोग शामिल हुए। दो अश्व पर समाज के युवा सवार होकर रैली के सामने चल रहे थे। रैली समाज के भवन चौकीपुरा से प्रारंभ हुई और यूनियन बैंक चौक होते हुए माता मंदिर चौक पहुंची। यहां पर नगर के विभिन्न समाज के लोगों ने रैली में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यहां से रैली  बाजार चौक पहुंची और वहां से चौकीपुरा में समाज भवन पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। समाज के भवन में सरदार पटेल के छाया चित्र के समक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवनाथ वर्मा, जितेंद्र वर्मा, नरेंद्र पटेल, ने दीप प्रज्जवलित कर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच पर आसीन मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प माला पहनाकर शाल- श्रीफल से  सम्मान किया गया।
सरदार पटेल की जयंती कार्यक्रम के दौरान नगर के 85 वर्ष से अधिक आयु वाले  कुर्मी समाज के वरिष्ठ जन मंगल प्रसाद वर्मा, हीराबाई वर्मा, गंगा बाई वर्मा, विमला बाई वर्मा, इंद्रकिशोर वर्मा, रामप्यारी बाई वर्मा, भागेस्वरी वर्मा, चंद्रकिशोर वर्मा,  ललित किशोर चौधरी, गणेश प्रसाद वर्मा, काशी बाई वर्मा, रिटायर्ड शिक्षक शरद वर्मा, काशी बाई वर्मा, गंगा प्रसाद वर्मा, जमना बाई वर्मा, श्यामा सुंदर वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, त्रिवेणी वर्मा, पार्वती बाई वर्मा, फूला बाई वर्मा, वीरेंद्र चौधरी, विष्णुनाथ वर्मा, गंगाबाई वर्मा, सुशीला बाई वर्मा और नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्र बाई चौरसिया का  शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

- नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी किया सम्मान...
कुर्मी क्षत्रिय  समाज के प्रेरणा स्त्रात एवं देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष पटेल की जयंती कार्यक्रम के दौरान सामाजिक जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया। जिसमे बैतूलबाजार नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा, पार्षद दिव्या मयंक वर्मा, पार्षद नीतू वर्मा , पार्षद विजेश पटेल, बैतूल नगर पालिका की पार्षद रजनी वर्मा, गोराखार के सरपंच महेश रावत, अमृता नवनीत वर्मा सरपंच मलकापुर, धर्मेंद्र वर्मा उप सरपंच मलकापुर, सुशीला जितेंद्र चौधरी पंच मलकापुर, रीता पुष्पराज वर्मा पंच मलकापुर, ओम प्रकाश वर्मा पंच मलकापुर,अनुपमा वर्मा पंच सोहागपुर, नवील वर्मा पंच शाहपुर के साथ साथ पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर शाल श्रीफल से करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

- विशिष्ठ सेवा कार्य के लिए भी सामाजिक युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। जिसमें जिला अस्पताल में पदस्थ आरएमओ डाक्टर रानू वर्मा, कराते चैंपियन गोल्ड मेडलिस्ट सूर्यांश वर्मा मलकापुर, पत्रकार विनय वर्मा, पत्रकार नवल वर्मा, पत्रकार अनिल वर्मा, पत्रकार सौरभ वर्मा का भी शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।
- कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पूर्व कुर्मी समाज के  अध्यक्ष शिवनाथ वर्मा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के  जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल ने कुर्मी समाज के साथ साथ देश को भी एकता के सूत्र में पिरोया है, संगठित रहना सिखाया है।  उनका कहना था कि सबसे पहले परिवार संगठित करें तब समाज संगठित होगा और परिवार में  बच्चों को संस्कार दें जिससे परिवार संगठित रहेगा। इसी कड़ी में  नरेंद्र पटेल मलकापुर ने भी सरदार पटेल के जीवनकाल पर उद्बोधन दिया। मंच संचालक संजय वर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया और कार्यक्रम के अंत में कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित लोगों का आभार प्रदर्शन करते हुए  कहा कि कुर्मी समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाले सरदार पटेल ने समाज को एकसूत्र में बांधने और समाज को कैसे संगठित रखा जाए इसका मंत्र दिया था कि परिवार और समाज में बुजुर्गो का सम्मान करें।  ये बुजुर्ग हमारे प्रेरणा सूत्र है समाज के आदर्श है इसके साथ ही सरदार पटेल के जीवन काल के कुछ महत्वपूर्ण क्षण पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जितेंद्र वर्मा नगर इकाई अध्यक्ष मलकापुर, राकेश वर्मा टिकारी नगर इकाई अध्यक्ष, अनिल वर्मा बैतूलबाजार नगर इकाई अध्यक्ष सहित अशोक वर्मा मलकापुर, रमेश वर्मा मलकापुर, सतीश वर्मा, सुरेंद्र वर्मा (गोलू पहलवान), पवन वर्मा, पिंटू वर्मा, गौरव वर्मा, डॉक्टर शैलेंद्र वर्मा, राजेश वर्मा, बब्बी वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, जय वर्मा, धीरेंद्र वर्मा, मोनू वर्मा, कृष्णकांत वर्मा, केके वर्मा,विजय वर्मा, गोलू चौधरी, सनद वर्मा, गुड्डा वर्मा, बंटी वर्मा, रितेश वर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 31 अक्टूबर 2022 , ई-पेपर www.rashtriyadivyaduniya.com