बैतूल बाजार ( हेडलाईन )/नवल-वर्मा । मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर बैतूल बाजार नगर परिषद में सफाई मित्रों  का सम्मान समारोह आयोजित कर अध्यक्ष एवं पार्षदों ने स्वच्छता कर्मियों के पैर पखार के उपहार देकर सम्मानित किया । गुरुवार को नगर परिषद में मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे परिषद के समस्त स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया गया । सबसे पहले अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने सफाई कर्मियों के पैर धोए उसके बाद उन्हें तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाई और उपहार देकर सम्मानित किया । इसी कड़ी में पार्षद बिजेश पटेल, राजेंद्र पवार, संगीता पांडिया, ममता कोकने ,वंदना धुर्वे और विनीत बारमासे ने भी सफाई कर्मियों के पैर धोकर उपहार दिए । 
कार्यक्रम के दौरान परिषद के उपयंत्री सुभाष शर्मा, लेखापाल साहेब राव पंडाग्रे, हेमंत महाले ने भी सफाई कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया । स्वच्छता प्रभारी रमेशचंद्र पवार को भी सम्मानित किया गया ।
उपयंत्री सुभाष शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर आया है । जिसमे सफाई कर्मियों की ही अहम भूमिका रही है। इसलिए मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता कर्मियों का  सम्मान किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की नगर के असली हीरो सफाई मित्र ही है जो कि नगर को पूरी तरह साफ स्वच्छ करते हैं। चाहे कितनी भी गंदगी वाली जगह क्यों न हो वे अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर स्वच्छता कर्मी वहा़ जाकर गंदगी साफ करते है । स्वच्छता कर्मियों के इन्ही कार्यों से नगर साफ स्वच्छ रहता है इसलिए इनका सम्मान होना भी जरूरी है और नगर परिषद ने इन्हें सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है l 

नगर परिषद में सफाई मित्रों के सम्मान समारोह में सम्मानित हुए सफाई मित्रों ने कहा की उनका इस तरह सम्मान होगा उन्होंने सोचा भी नही था कि इस तरह उनका सम्मान होगा । जहाँ परिषद की अध्यक्ष और पार्षद सहित अधिकारी ने उनके पैर धोकर पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया है। उनके लिए यह सम्मान बहुत ही बड़ा है । 

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा, पार्षद विजेश पटेल, संगीता पांडिया, ममता कोकने, वंदना धुर्वे, विनीत बारमासे, राजेंद्र पवार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा, परिषद के उप यंत्री सुभाष शर्मा, लेखापाल साहेब राव पंडाग्रे, भोजराज पद्माकर, रमेश गायक वाड़, मनीष पवार, प्रकाश, उमेश बोढ़के,राजेश गोलर,शुभम टोंग,सुभाष पवार, राजेश नवड़े, मंजू बैसवार, पूनम ठाकरे, मयंक राठौर, गोपाल भौंडे मौजूद रहे l
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  03 नवम्बर 2022