बैतूलबाजार (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बैतूलबाजार में आगामी 27 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होने जा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ  के लिए आज भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। 
सुभाष वार्ड बैतूलबाजार स्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन में भारत भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव मोहन नागर के मुख्य आतिथ्य, गायत्री परिवार के उपजोंन समन्वयक दीपचंद मालवीय, जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा , नगर परिषद की अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़ के आतिथ्य में वेदमन्त्रों से भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। मोहन नागर ने यज्ञ का महत्व बताते हुए पर्यावरण संरक्षण में यज्ञ के योगदान का वैज्ञानिक आधार बताया। उपजोंन समन्वयक दीपचंद मालवीय ने शांतिकुंज के अभियानों की जानकारी दी। डॉ कैलाश वर्मा ने यज्ञ में अंशदान , समयदान का महत्व बताते हुए अध्य्कः से अधिक सहयोग करने का आह्वान किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुलताई, आमला, खेड़ीसावलीगढ़, बैतुल, भरकावाड़ी, बघोली, आदि स्थानों के परिजनों ने हिस्सा लिया। 
प्रज्ञापीठ बैतूलबाजार के परिव्राजक पँ विनायक धोटे ने सभी कर्मकांड सम्पन्न कराए। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय वर्मा, दीपक वर्मा, सुधाकर पवार, नरेंद्र शुक्ला, शम्भू वर्मा, गजानन वर्मा, ऊदल पवार, अमोल पानकर, अनूप वर्मा, नरेंद्र विजयकर, पंकज लोनारे, भूपेंद्र पवार, भूपेंद्र राठौर, जवाहर शुक्ला, रविशंकर पारखे, ठाकुरदास पवार, शिशुपाल दडोरे, डॉ सुखदेव ढोटे, देवेंद्र साहू, अजय पवार, आदि का सहयोग रहा।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  06 नवम्बर 2022