(शाहपुर) इस वर्ष मां माचना जयंती का कार्यक्रम होगा दो दिवसीय , - आज से हो रही कार्यक्रम की शुरूआत
शाहपुर (हेडलाईन)/अंकुश मिश्रा। प्रतिवर्ष मनाई जाने वाली मां माचना जयंती का के 19वां वर्ष कार्तिक पूर्णिमा जो कि प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी काफी धूमधाम से मनाया जाएगा इस वर्ष मां माचना जयंती के कार्यक्रम दो दिवसीय रहेगा प. सुरेश परसाई जी ने बताया कि दिनांक 8 नवंबर को चन्द्र ग्रहण लगेगा। जिस कारण एक दिन पहले ही 7 तारीख सोमवार को ही मां माचना जी की प्रतिमा की शोभा व चुनरी यात्रा नगर के चौक चौराहों से निकालकर मां माचना नदी के तट पर मूर्ति की स्थापना विधिवत पूजन अर्चन कर की जाएगी। वहीं मंगलवार के दिन मूर्त्ति का सुबह 8 बजे से पूजन बंद कर दिया जाएगा चन्द्र ग्रहण का सूतक सुबह 8बजकर 10 मिनट से लगेगा इसलिए वैधकाल में मूर्ति स्पर्श ,शयन,भोजन करना निषिद्ध है चन्द्र ग्रहण का स्पर्श शाम 5 बजकर 10 मिनट पर एवं मोक्ष 6 बजकर 10 मिनट पर होगा यह ग्रहण दृश्य पर्व है हमारे भारत देश में दृश्य है इसलिए समान रूप से ग्रहण संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाना चाहिए वहीं मां माचना समिति के अध्यक्ष कमल किशोर परसाई जी ने बताया कि ग्रहण की समाप्ति के बाद मां माचना जयंती के तट पर सामूहिक दीपदान कर, 101 मीटर लंबी चुनरी मां माचना जी पर चढ़ाई जाएगी और महाआरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 07 नवम्बर 2022