(बैतूल) जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद भी पुलिस से आगे नहीं बढ़ रही राजनीति..? , - एनस के लोगों का कहना है कि राजा भैया होशंगाबाद से बैतूल के लिए दो-तीन टीआई की पोस्टिंग करवा रहे लेकिन हमारा फसल बीमा क्लेम नहीं दिलवा रहे..!
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार के पूरे जीवन काल और राजनैतिक कैरियर को ध्यान से देखा जाए तो इसमें पुलिस का अहम रोल है। इसलिए वे भी पुलिस के महत्व को समझते हैं। अभी कुछ समय पहले बैतूल से तबादला होकर एक डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारी ने ऑफ द रिकार्ड चर्चा में बैतूल के कतिपय पत्रकारों को बताया कि पुलिस को जितना अच्छा मैनेज करना राजा भैय्या जानते हैं इतना अच्छा कोई नहीं जानता। यही कारण है कि वे टीआई, डीएसपी, एएसपी जैसे अधिकारियों को मुलताई अपने यहां खाने पर बुलवाते हैं, ललीज खाना खिलवाते हैं और अपना ऑलीशान मकान भी घुमा-घुमाकर दिखाते हैं। एक कमरा विशेष तौर पर दिखाते हैं और उसकी खासियात भी बताते हैं। राजा भैया का यह पैटर्न भी पुलिस विभाग में अब चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं उनके इस पैटर्न की चर्चा उनके क्षेत्र में भी लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बन गया है। एनस के एक किसान का दावा है कि हमारे राजा भैय्या बैतूल कोतवाली और गंज थाने के लिए होशंगाबाद से दो-तीन टीआई पार्सल लेकर ला रहे हैं और देख लेना तुम जब तक यह पार्सल नहीं आएंगे तब तक एक पत्ता भी नहीं हिलेगा, चाहे कोई कुछ भी बोले। उनका कहना है कि हमारे राजा भैय्या एनस के किसानों को फसल बीमा नहीं दिलवा रहे हैं, लेकिन यह गर्व की बात है कि जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद उनका पूरा फोकस पुलिस विभाग पर है।
- 31 अक्टूबर को राजा भैय्या ने ऐलान किया कि दो-तीन टीआई आने वाले हैं टेंशन न लें...
जब भाजपा के राजनीति के स्थानीय दिग्गज जिले में कानून व्यवस्था को लेकर एसपी के साथ चर्चा करने बैठे तो वहां पर गंज थाने और कोतवाली को लेकर पेंच फंस गया। इस पेेंच में राजा भैया ने ऐलान कर दिया कि बस जल्द ही होशंगाबाद से दो-तीन टीआई लाने वाले है और अच्छे टीआई लाने वाले फिर किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। जब तक इंतजार किया जाए।
- 29 अक्टूबर को बैतूल अनुविभाग के अधिकारियों को दिखाया महल, कराया भोजन...
29 अक्टूबर को बैतूल अनुविभाग के कतिपय अधिकारियों को राजा भैय्या ने मुलताई बुलाकर सत्कार किया और बताया कि उनके इस महलनुमा घर में कौन-कौन से पुलिस अधिकारी कब-कब आ चुके हैं और किस-किसने उनके सत्कार का आनंद लिया है। राजा भैय्या ने सबको फिर अपना घर, गौशाला आदि दिखाया और बताया कि उन्हें सेवा और सत्कार विरासत में मिली है।
- राजा भैय्या ने खाना खाया नहीं इसको लेकर कतिपय अधिकारी भाव विभोर होकर चिंता कर रहे थे ...
कतिपय सूत्रों का दावा है कि जब भाजपा नेता एसपी के साथ ऊपर कानून व्यवस्था में मंथन पर लगे थे तब एक डीएसपी और एक टीआई एसपी ऑफिस के सामने झंडे के पोल के पास खड़े थे और बेसब्री से राजा भैय्या के नीचे आने का इंतजार कर रहे थे। जब राजा भैय्या एएसपी से चेम्बर में मिल रहे थे तब वहां उक्त अधिकारी चिंता कर रहे थे कि भैय्या ने अभी तक खाना नहीं खाया।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 09 नवम्बर 2022