(बैतूल) पीएम आवास योजनान्तर्गत 188 हितग्राहियों के खाते में सांसद ने सिंगल क्लिक से की राशि ट्रांसफर
बैतूल ( हेडलाईन )/नवल-वर्मा । बैतूल बाजार नगर परिषद में पीएम आवास योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद डीडी उईके के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 308 हितग्राहियों के खातों में प्रथम और द्वितीय किस्त डाली गई l बुधवार दोपहर दो बजे नगर परिषद में पीएम आवास योजनान्तर्गत हितग्राहियों को किस्त वितरण कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डी डी उईके थे। नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा एवम् पार्षदों द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, साथ ही मंच पर उपस्थित जितेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, और मंडल अध्यक्ष सुनील पवांर का भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय वर्मा ने कहा कि तीन माह में नवगठित परिषद ने नगर के 308 हितग्राहियों को आवास का लाभ दिया जा रहा है l जिसमे 178 नए हितग्राहियों को प्रथम किस्त और 10 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त जारी की गई है। श्री वर्मा ने कहा कि नगर परिषद और समस्त पार्षदों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है कि नगर में कोई भी हितग्राही आवास से वंचित न रहे l
अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनकी परिषद बिना किसी भेदभाव के साथ समस्त नगरवासियों के हितों का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है और उनके इन कार्यों को नागरिकों का सहयोग भी मिल रहा है। पीएम आवास योजना में जिन हितग्राहियों को प्रथम किस्त जारी की गई है । वे लोग शीघ्र ही अपने आवास का कार्य चालू करें और जिन हितग्राहियों के आवेदन किन्ही कारणों से स्वीकृत हुए है उन्हें भी योजना का लाभ शीघ्र दिलाया जाएगा l
सांसद डी डी उईके ने समस्त हितग्राहियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की हर गरीब का सपना होता है कि उसका अपना आवास हो और ये सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं l पीएम आवास योजना के तहत बैतूल बाजार नगर के 188 हितग्राहियों को 1करोड़ 88 लाख रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से खातों में ट्रांसफर की जा रही है l श्री उईके ने कहा कि बैतूल बाजार नगर परिषद द्वारा अभी तक सर्वाधिक 902 पीएम आवास स्वीकृत कर चुकी है जो कि बहुत बड़ी उपलब्धि है बैतूल बाजार नगर पहले से ज्यादा सुंदर लगने लगा है हर तरफ नए आवास नजर आ रहे हैं l कार्यक्रम के दौरान सांसद ने नगर के अम्बेडकर वार्ड में बनने वाले सांस्कृतिक भवन के लिए सांसद निधि से 2 लाख 33 हजार रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की है l
कार्यक्रम का मंच संचालन उपयंत्री सुभाष शर्मा ने करते हुए कहा कि बैतूल बाजार नगर परिषद ने लक्ष्य से ज्यादा पीएम आवास स्वीकृत किए है साथ ही आयुष्मान कार्ड भी सर्वाधिक बनाने वाली जिले की पहली नगर परिषद बन चुकी है, साथ ही स्वच्छता में भी अच्छा कार्य किए जा रहे है l
पीएम आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को किस्त जारी करने के कार्यक्रम में उपस्थित हुए नागरिकों का आभार मुख्यनगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला द्वारा किया गया ।
- सांसद ने किया नगर परिषद अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान...
बैतूलबाजार नगर परिषद में पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपयंत्री सुभाष शर्मा, राजेश नावडे, भोजराज पदमाकर, राजेश गोलर, धीरज पदमाकर का सम्मान पुष्प माला पहनाकर और शाल श्रीफल देकर किया । इस कार्यक्रम में अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा, पार्षद नीतू वर्मा, पार्षद सुनीता कपिल पांडिया,पार्षद वंदना राजेश धुर्वे,पार्षद राजेंद्र पवार ,पार्षद विनीत बारमासे सहित उषा वर्मा, राजकुमार वर्मा, जितेंद्र वर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, सनद वर्मा, अभिषेक चौधरी, पिंटू वर्मा, कमलेश राठौर, गोलू चौधरी,अखिलेश वर्मा, अतुल वर्मा, नयन वर्मा, नमन वर्मा, नरेंद्र ठेकेदार , पवन राठौर सहित नगर परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 10 नवम्बर 2022