(बैतूल) स्पीक मैके के संस्थापक साइकिल यात्री पद्मश्री डॉ. किरण सेठ 12, 13 को बैतूल में
बैतूल (हेडलाईन)/ नवल-वर्मा । पद्म श्री से सम्मानित डॉ. किरण सेठ स्पिक मैके के संस्थापक हैं। IIT दिल्ली से सेवा निवृत्ति के बाद 73 वर्ष की उम्र में युवाओं को संस्कृति से जोड़ने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा कर रहे हैं । उनकी यात्रा का उद्देश्य है संस्कृति, सादगी और साईकिल ।
डॉ. सेठ 12 नवम्बर को प्रातः भारत भारती पहुँचेंगे । जहाँ वे विद्या भारती के अखिल भारतीय खेलकूद समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करेंगे ।
दो दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर वे 14 नवम्बर को मुलताई के लिए प्रस्थान करेंगे ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 10 नवम्बर 2022