(बैतूल) घोड़ाडोंगरी में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ हेतु भूमिपूजन सम्पन्न
घोड़ाडोंगरी(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । पर्यावरण शोधन और संस्कारो की परंपरा के पुनर्जागरण हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा देश भर में नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ के आयोजन किये जा रहे है। इसी कड़ी में बैतूल जिले को घोड़ाडोंगरी और बैतूलबाजार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ और सारणी को 51 कुंडीय यज्ञ की सौगात मिली है। इसी तारतम्य में घोड़ाडोंगरी में सतपुड़ा मैदान पर यज्ञ हेतु भूमिपूजन समारोह का आयोजन हुआ। स्थानीय विधायक ब्रम्हा भलावी एवम अतिथियों के करकमलों से भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
जिसमें गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा, घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रम्हा भलावी, जिला सह समन्वयक अजय पवार, जिला युवा सचिव अनूप वर्मा, आमला समन्वयक ठाकुरदास पवार, धामोड़े जी, दिलीप डांगे रानीपुर, शोभापुर प्रज्ञापीठ प्रभारी पाटनकर जी, घोड़ाडोंगरी समन्वयक सुनील वर्मा , सुनील शर्मा, डॉ मनोज पाटनकर, जिला सचिव रविशंकर पारखे गंगा बाई उइके, पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, दीपक उइके, युवा प्रकोष्ठ समन्वयक दिलीप माटे, गणेश पवार, दिनेश डोंगरे, उत्तम धोटे, अनिल शर्मा, सरला बनखेड़े, छाया विश्वकर्मा, शेरसिंह परमार, मंगलमूर्ति सोनी उपस्थित हुए।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 13 नवम्बर 2022