-  नशामुक्ति के मानसिक प्रयासों को रूचिकर बनाने सारिका का प्रयास सराहनीय : शीलेंन्द्र सिंह, 
 - सारिका के वीडियो एल्बम- नशा नाम का शीलेंन्द्र सिंह ने किया विमोचन,

 - नशे को मिटाने सारिका घारू का स्वैच्छिक अभियान

भोपाल (हेडलाईन) /नवल-वर्मा । मध्यप्रदेश शासन के सामाजिक न्याय विभाग के उपसचिव शीलेंद्र सिंह ने भारत सरकार का नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के वीडियो एल्बम -नशा नाम का नाम का विमोचन मंत्रालय, वल्लभ भवन मे किया। इस अवसर पर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि नशामुक्ति के मानसिक प्रयासों को रूचिकर बनाने सारिका का प्रयास सराहनीय है। ये गीत नशामुक्ति के मनोवैज्ञानिक प्रयासों में मददगार हो सकेगे।
सारिका ने बताया कि इस एल्बम में मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत आमलोगों को नशे की बुराई बताने और इससे दूर रहने के लिये गीतों एवं नृत्यों के माध्यम से संदेश दिया गया है। गीतों की रचना, संगीत एवं गायन सारिका घारू द्वारा किया गया है।
सारिका ने बताया कि उन्होंने समाज के प्रति अपने उत्तदायित्व को निभाते हुये बिना किसी बाहरी मदद के स्वयं के व्यय पर इस एल्बम को तैयार किया है। इन गीतों को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत उपयोग किया जा सकेगा।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 16 नवम्बर 2022