(बैतूल) महिलाओं एवं दिव्यांगों का नाम , मतदाता सूची में कहीं छूट न जाये : सारिका घारू , - देर न करें आज ही जुड़वायें नये मतदाताओं के नाम सूची में : सारिका घारू
नर्मदापुरम कमिश्नर श्री शुक्ला के मार्गदर्शन में संभाग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ,
बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । स्वीप आईकान सारिका घारू द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण में नाम जुड़वाने एवं संसोधन के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। कार्यक्रम में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए महिलाओं एवं युवतियों को प्रेरित किया जा रहा है।
सारिका ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन एवं नर्मदापुरम कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ला के मार्गदर्शन में वे संभाग में विभिन्न ग्रामों में ये कार्यक्रम कर रही हैं। सारिका ने संदेश दिया कि आयोग द्वाराकुछ स्थानों पर जनसंख्या के अनुपात में महिलाओं एवं दिव्यांगों के नामों के अनुपात में मतदाता सूची में नामों में असंतुलन है। इसके लिये विभिन्न वर्गो का मतदाता सूची में शतप्रतिशत नाम हो यह सभी की जिम्मेदारी है।
सारिका घारू द्वारा 18 और 19 साल की आयु के नए मतदाताओ से अपील की गई की वे आज ही अपने मतदान केंद्र पर बीएलओं से सम्पर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान में नये नाम जोड़़ने, संशोधन करने या बाहर गये मतदातओं का नाम काटने का काम किया जा रहा हैं।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 25 नवम्बर 2022