बैतूल(हेडलाईन) / नवल-वर्मा । शहरी क्षेत्र की अवैध कालोनियों को लेकर एसडीएम बैतूल पूरा हिसाब किताब बना रहे हैं। उन्होंने बैतूल, मुलताई, शाहपुर और  भैसदेही चारों अनुविभागीय अधिकारी से उनके कार्यक्षेत्र में आनी वाली नगरीय निकायों की अवैध कालोनियों का कच्चा चिठ्ठा बुलवाया है। हालाकि चारो एसडीएम ने अभी तक एडीएम के आदेश के अनुसार जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। पिछले हफ्ते ही एडीएम ने चारों एसडीएम को पत्र लिखकर ताकीद किया था कि एक सप्ताह के अंदर जानकारी उपलब्ध करा दें। जिससे कि आगामी राजस्व अधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हो सके। 

- मुलताई, आमला की अवैध कालोनियों को लेकर एसडीएम नहीं कर रहे कार्रवाई...
मुलताई और आमला शहरी क्षेत्र में जो अवैध कालोनियां है उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। मुलताई एसडीएम उक्त दोनों नगरीय क्षेत्र के सीएमओ से अवैध कालोनियों के खिलाफ एफआईआर नहीं करवा पा रही है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है आमला की पंचवटी कालोनी है।

- जिन कालोनियों को प्रबंधन मुक्त किया क्या उनकी समीक्षा करेंगे कलेक्टर...
जिन कालोनियों को हाल फिलहाल अलग-अलग एसडीएम द्वारा प्रबंधन मुक्त किया गया क्या कलेक्टर या एडीएम उनकी समीक्षा करेंगे। क्या समीक्षा में देखेंगे कि उन कालोनियों को विधिवत तरीके से प्रबंधन मुक्त किया गया है या नहीं? क्या ऐसी कालोनियों का पुन: परीक्षण कराया जाएगा?

- बैतूल नगरपालिका ने एसडीएम बैतूल को उपलब्ध कराई जानकारी...
एडीएम के निर्देश के अनुसार बैतूल नगरपालिका ने एसडीएम बैतूल को जानकारी उपलब्ध करा दी है, जिसमें बताया कि 24 अप्रैल 2018 को 57 कालोनियों को नियमित किए जाने की अधिसूचना जारी की गई थी। उक्त कालोनियों में से 21 कालोनियों का सक्षम अधिकारी द्वारा कालोनी को नियमित किया गया है एवं कालोनी अंतरिम प्रबंधन में ली जाकर सुनवाई की कार्रवाई प्रचलित है। निकाय द्वारा वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 में नवीन अवैध कालोनियों को चिन्हित कर नगरपालिका नियम 2021 के प्रावधानों के अनुसार कालोनाईजरों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है जिसकी जानकारी एफआईआर दर्ज होते ही उपलब्ध करा दी जाएगी।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  28 नवम्बर 2022