(बैतूल) गायत्री यज्ञ में युवाओं ने दी रक्तदान करके आहूतियां , - जिला युवा समन्वयक अमोल पानकर ने किया अभिनव प्रयोग
बैतूलबाजार (हेडलाईन)/ नवल-वर्मा । बैतूल बाजार में चल रहे 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में एक अभिनव प्रयोग किया जिसमें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वह इस भावना के साथ कि सभी लोग यज्ञ में अंशदान एवं अन्नदान करते हैं परंतु किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करने से बड़ा कोई महादान नहीं और कोई महायज्ञ नहीं ।
इसी ऋषि दधीचि भाव से 51 युवाओं ने रक्तदान किया। उक्ताशय में जिला युवा समन्वयक अमोल पानकर ने बताया कि यह प्रदेश का पहला यज्ञ है जिसमें रक्तदान किया गया और आगे इस क्रम को जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा जी द्वारा किया गया।
इसमें प्रमुख रूप से युवा प्रकोष्ठ सह समन्वयक अनूप वर्मा ,डॉक्टर भूपेंद्र राठौर ,विक्रम इथापे, मयूर राठौर ,देवेंद्र माकोड़े ,पंकज लोनारे ,सारंग पात्रीकर , डॉ अनंत वर्मा, मनोज पवार, धर्मेंद्र खवसे आदि का विशेष सहयोग रहा।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 30 नवम्बर 2022