(बैतूल) बैतूलबाजार में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ हुआ सफलतापूर्वक समापन, - हजारों श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में महाप्रसादी की ग्रहण
बैतूल बाजार (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । धार्मिक नगरी बैतूल बाजार में चल रहे 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का बुधवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया । महायज्ञ की समाप्ति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था , जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की ।
नगर परिषद के नवनिर्मित सामुदायिक भवन में 27 से 30 नवंबर तक गायत्री परिवार द्वारा 24 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था । चार दिन चले इस महायज्ञ में प्रज्ञापुराण कथा का वाचन भी किया गया। मंगलवार की शाम को प्रज्ञापुराण कथा का भी समापन किया गया ।
शांतिकुंज हरिद्वार से आए कथा व्यास सूरत सिंह अमृते ने श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा में बताया कि गायत्री महामंत्र से मनुष्य में देवत्व का जागरण होता है । यह महामंत्र अनगढ़ से सुगढ़ बनाता है। शास्त्र कहता है यज्ञोवै श्रेष्ठतम कर्माः यज्ञ से बढ़कर के कोई श्रेष्ठ कर्म नहीं है, यज्ञ हमको जीना सिखाता है। श्रेष्ठ कर्म करना सिखाता है दीपक खुद जलता है और दूसरे को प्रकाश देता है। असली यज्ञ यही है जो बोएगा वही उसे मिलेगा। व्यास जी के इन विचारों को सुनकर बहुत सारे भाई बहनों ने संकल्प लिया कि हम भी एक दीपक बनेंगे ।
- दो हजार दीपों से जगमगाया यज्ञ स्थल ...
दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दो हजार दीप प्रज्वलित किए गए थे । इस दीपोत्सव का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य (बबला) शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दीपोत्सव के लिए नगर की महिलाओं ने अपनें साथ दीपक बनाकर लाए थे साथ ही समिति द्वारा मिट्टी के बने दो हजार दीप प्रज्वलित किए गए । दीपों की रोशनी से पूरा यज्ञ स्थल जगमगा गया था l
बुधवार की सुबह 8 बजे से महायज्ञ की पूर्णाहुति के लिए यज्ञ स्थल पर यज्ञ शुरू हुआ और 11 बजे पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन हुआ । इस महायज्ञ में पूर्णाहुति डालने के लिए जिलास्तर पर लोग आए हुए थे । इस महायज्ञ में हजारों लोगों ने आहुति डाली ।
पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया गया था। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक भंडारा वितरण होता रहा । इस भंडारे में नगर के जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ नागरिकों ने भी भंडारा प्रसादी वितरित करने में अपना सहयोग किया ।
गौरतलब है कि इस 24 कुंडीय महायज्ञ की समस्त तैयारियां नगर परिषद द्वारा की गई थी, इस महायज्ञ के दौरान परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षदगण और अधिकारी कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा ।
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉक्टर कैलाश वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के सदस्य दीपक वर्मा, संजय वर्मा, सुधाकर पवार, अमोल पानकर, महेंद्र वर्मा, लोटु गुप्ता, लक्ष्मी नारायण पवार, नरेंद्र ठेकेदार, गुड्डा वर्मा टिकारी, मधु वर्मा टिकारी, मुकेश बाबूजी, सुनील तारन,अनूप वर्मा, ऊदल पवार, पंकज लोनारे, धर्मेंद्र खवसे, विक्रम, अनंत वर्मा, प्रदीप लोनारे, रविशंकर पारखे, सुरेश पांसे, विनायक घोटे, आशीष कोकनेे, जिला समन्वयक समिति के सदस्य सहित महिला मंडल बैतूल बाजार, खेड़ी, बडोरा सहित समस्त विकास खंड के परिजन शामिल रहे l
महायज्ञ में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा सांसद डी डी उईके, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, कांतू दिक्षित, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र पांडे, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश्वर चंदेल , शंकर पवार पत्रकार सहित गणमान्य नागरिक जितेंद्र वर्मा, जितेंद्र चौधरी, गजानन वर्मा, रवि वर्मा, प्रेमशंकर मालवीय, उमेश वर्मा आदि भी शामिल हुए l
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 30 नवम्बर 2022