(बैतूल) अबेकस के प्रदेश स्तरीय टीचर्स एग्जाम में बैतूल को मिली उपलब्धि , - प्रथम लेवल में कृतिका धोटे ने द्वितीय, वंदना पाल ने हासिल किया तृतीय स्थान , - 30 अप्रैल 2023 को इंदौर में होगा सम्मान
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । अबेकस के प्रदेश स्तरीय टीचर्स एग्जाम में बैतूल को बड़ी उपलब्धि मिली है। उल्लेखनीय है कि प्रथम लेवल के एग्जाम में बैतूल की कु.कृतिका पिता तुलसीराम धोटे ने द्वितीय स्थान एवं श्रीमती वंदना पति विजय पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कुल 31 विजेताओं में ग्रोवेल अबेकस एकेडमी के 2 टीचर शामिल रहे।
दोनों टीचर को यूसीमास मध्यप्रदेश स्टेट लेवल के पुरस्कार वितरण समारोह रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर में आगामी 30 अप्रैल 2023 को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित करेगा। एकेडमी टीचर्स की इस उपलब्धि पर एकेडमी डायरेक्टर श्रीमती संध्या महाले, यूसीमास बैतूल स्टाफ एवं सभी यूसीमास अबेकस के पैरेन्ट्स द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
- इंदौर और भोपाल में आयोजित हुई थी परीक्षा...
ग्रोवेल अबाकस एकेडमी बैतूल एवं बगडोना के प्रबंध संचालक राजू महाले ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यूसीमास अबेकस द्वारा यूसीमास टीचर्स का एग्जाम प्रतिवर्ष आयोजित करती है जिसमें सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के यूसीमास सेंटर के टीचर इस एग्जाम में शामिल होते है।
इंदौर में विगत 15 नवम्बर एवं भोपाल में 7 नवम्बर को यह एग्जाम आयोजित किया गया था। यूसीमास बैतूल के ग्रोवेल अबेकस एकेडमी से कुल 5 टीचर इस एग्जाम में शामिल हुए। जिसका रिजल्ट 29 नवम्बर को यूसीमास मध्यप्रदेश द्वारा घोषित किया गया।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 01 दिसम्बर 2022