(बैतूल) टीम राजा ठाकुर ने सीएम का आभार मानते हुए मेंढा की ऊंचाई बढ़ाने को समिति के संघर्ष की जीत बताया
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । मेंढा जलाशय की हाईट बढ़ाने को लेकर जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर और उनकी टीम लंबे समय से संघर्ष कर रही है। इस संघर्ष में उन्होंने गांव-गांव बैठके ली। लोगों को एकजुट किया। जिला मुख्यालय पर आकर कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए। इसके अलावा भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट सहित जल संसाधन विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात कर डेम की ऊंचाई बढ़ाए जाने के फायदे बताए थे। इन सभी प्रयासों का ही नतीजा है कि भीमपुर दौरे के दौरान कुंडबकाजन के जनसेवा अभियान कार्यक्रम में सीएम ने मेंढा डेम की ऊंचाई बढ़ाए जाने की घोषणा की।
इससे मेंढा की ऊंचाई बढ़ाने के लिये संघर्ष कर रही समिति ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है।
गौरतलब है कि डेम की हाईट बढाने से करीब दस हजार हेक्टेयर में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा। जिससे सैकड़ों परिवार में समृद्धि आयेगी। उक्ताशय में राजा ठाकुर ने बताया कि जिसकी अधिकतम जल भराव क्षमता 36.46 मि.घन.मी. है, जिससे 5800 है. क्षेत्र में सिंचाई एवं 8.48 मि.घ.मि.पेयजल हेतू प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि जबकि इस स्थान पर लगभग 55 मि.घ.मी. पानी की आवक है। हाईट बढाने से अधिकतम आवक 11.90 मि.घ.मी.आवक हो जाएगी। श्री ठाकुर ने राष्ट्रीय दिव्य दुनिया से चर्चा में बताया कि डेम की मात्र 2 मीटर हाईट बढाने से लगभग 20 मि.घ.मी. अधिक जल का भराव हो सकेगा, और कोई अतिरिक्त गांव विस्थापित नही होगा।
सीएम की इस घोषणा पर राजा ठाकुर, देवीदास खाड़े, केशर लोखंडे, गंगाधर कापसे, मनीष राठौर, सायबु चावरे,नीलेश ठाकुर, बंडू महाले, मोरेश्वर अमरघड़े, राजू घोड़की, राजा घोड़की, घनश्याम धोटे, राजू महाराज, डॉ बंगाली, अलकेश चढोकार, बलराम प्रजापति, महेंद्र गावंडे, बंडू घोड़की, अनुराग सोनी एवम् मेंढा जलाशय किसान संघर्ष समिति सहित क्षेत्र की जनता ने अतिसंवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 05 दिसम्बर 2022