बैतूलबाजार (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । बैतूलबाजार नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बने आवासों का गृह प्रवेश एवं स्वीकृत नवीन आवासों का भूमिपूजन कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा संपन्न कराया गया । गुरुवार को मंदसौर में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी आम लोगों को दिखाया गया ।

 प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एवं पीएम सुनिधि के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभ वितरण कार्यक्रम नगर परिषद में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों और गण मान्य नागरिकों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर गरीब का सपना होता है की उसका अपना घर हो उसी सपने को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मिलकर पूरा कर रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी और परिषद भी लगन और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं । परिषद के जन प्रतिनिधियों द्वारा नवीन आवासों का गृह प्रवेश कराया गया है और भूमिपूजन भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान पूर्व नपं अध्यक्ष सुधाकर पवांर और उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़ ने अपना उद्बोधन दिया ।

पीएम आवास योजना अंतर्गत 197 हितग्राहियों के आवास का भूमि पूजन जन प्रतिनिधियों द्वारा किया गया साथ ही 64 आवासों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया इसके साथ ही 27 आवास हितग्राहियों के खाते में प्रथम किस्त वहीं 10 हितग्राहियों को दूसरी किस्त जारी भी की गई । इस दौरान पीएम स्वनिधी योजना में एक लाख बीस हजार रुपए के आठ हितग्राहियों को अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किए गए ।
 इस कार्यक्रम में अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़, पार्षद वंदना राजेश धुर्वे, रोहित वर्मा, विजेश पटेल, विनीत बारमासे, विजय पानकर, पूनम सुनील परिहार, ममता सुधीर कोकणे, राजेंद्र पवार, पूनम राठौर, नीतू आशीष राठौर, सुनीता कपिल पांडिया, विधायक प्रतिनिधि ललित राठौर सहित गणमान्य नागरिक संजय वर्मा, मयंक वर्मा, सुधाकर पवार, मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, राजेंद्र वर्मा, अमन वर्मा, अतुल वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, रमेश पवार, कमलेश राठौर सहित उपयंत्री सुभाष शर्मा, लेखापाल साहेब राव पंडाग्रे सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 09 दिसम्बर 2022