(बैतूल) हैदराबाद की कंपनी ने 53 करोड़ में लिया रेत का ठेका, राजनीति अपनी घुसपैठ के लिए बनाने लगी दबाव..!
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । बैतूल जिले में रेत खदान का टेंडर खुल गया है। 53 करोड़ में 47 खदानों का टेंडर हैदराबाद की कंपनी ने लिया है। बताया गया कि यह वही कंपनी है जिसने अभी कुछ दिनों पहले रेत स्टॉक का टेंडर भी लिया था, लेकिन इस टेंडर को लालच की राजनीति ने उलझवा दिया था और रेत स्टॉक ही नहीं खुल पाया। जिस राजनीति के इशारे पर खनिज विभाग बैतूल जिले की जनता के हित को दांव पर लगा रही थी। उसे देख समझकर ही सीएम ने जिला खनिज अधिकारी को कुंडबकाजन कार्यक्रम में निलंबित कर दिया था।
हैदराबाद की कंपनी द्वारा ठेका लेने के साथ ही इस बात की चर्चा भी जोरों पर शुरू हो गई कि इस कंपनी ने जब अभी हाल में स्टॉक का ठेका लिया था तो किसने और क्यों इस स्टॉक के ठेके को उलझाया था। इस बात की भी चर्चा थी कि राजनीति अपने निहित स्वार्थ के लिए स्टॉक में भी अपने शेयर को लेकर दबाव बना रही थी और इसी दबाव के तहत स्टॉक के मामले को कोर्ट में उलझवा दिया गया। खैर जो भी हो लेकिन अब जब रेत के टेंडर हो गए हैं और खुल भी गए हैं तो लोग उम्मीद कर रहे है कि जल्द से जल्द खदानें शुरू हों और रेत की आवक शुरू हो जाए, जिससे ठप्प पड़े निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके। यदि खदानें खुलने में पेंच लगाए गए तो यह माना जाएगा कि राजनीति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 09 दिसम्बर 2022