बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । विगत चार वर्ष की वास्तविक स्थितियों के आधार पर जब बैतूल के अलग-अलग आयु वर्ग और विभिन्न समूह के मतदाताओं से विकास और विजन को लेकर फीडबैक लिया गया तो यह सामने आया कि बैतूल पिछले चार वर्ष में विकास के मामले में दस वर्ष पीछे हो चुका है।


 इसके ठोस कारण भी लोगों ने बताए और कहा कि हेमंत खण्डेलवाल जैसा दूरदृष्टा और विकास पर फोकस करने वाला विधायक न होने से यह नुकसान हो रहा है। लोगों ने स्पष्ट रूप से बताया कि वर्तमान में यदि मीडिया में विकास कार्य दिखाए जाते हैं या जिन प्रोजेक्ट की चर्चा होती है वे सब हेमंत खण्डेलवाल के विधायकी कार्यकाल में स्वीकृत करवाए गए कार्य हैं। एक व्यक्ति ने तो अभी हाल ही में पत्रिका समाचार पत्र में छपी एक खबर की कतरन उपलब्ध कराते हुए बताया कि यह तमाम सिंचाई के प्रोजेक्ट हेमंत खण्डेलवाल के विधायक कार्यकाल में स्वीकृत करवाकर प्रारम्भ किए गए कार्य हैं।

- इस तरह के विकास कार्य भी खण्डेलवाल के कार्यकाल की ही देन...
- विकास कार्य : 01...
जिला अस्पताल की बिल्डिंग का फेस-2 उनके कार्यकाल का स्वीकृत करवाया गया।

- विकास कार्य : 02...
बैतूल शहर के अंदर से टू-लेन और बैतूल के बाहर से स्वीकृत हुआ रिंग रोड भी उनकी ही देन मानी जाती है।
- विकास कार्य : 03...
सिंचाई परियोजनाओं के मामले में हेमंत खण्डेलवाल ने सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट स्वीकृत करवाए हैं ।

- जागरूक लोगों का कहना...
- खण्डेलवाल जैसा विजनरी दूसरा कोई नहीं...
हेमंत खण्डेलवाल एक विजनरी व्यक्ति है और इसलिए उनके कार्यकाल में स्वीकृत काम दिखाई दे रहे है।
- आकाश शुक्ला, अधिवक्ता, बैतूल ।

- खण्डेलवाल की खूबी यह है कि उनकी सोच बड़ी है...
खण्डेलवाल की खूबी यह है कि उनकी सोच बड़ी है। इसलिए बड़े काम उनके कार्यकाल में खूब स्वीकृत हुए।
- गुफरान खान, अधिवक्ता, बैतूल ।

- सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह ढोंग प्रपंच नहीं करते...
हेमन्त खण्डेलवाल की खूबी यह है कि वे दिखावे के लिए जबरन के ढोंग और प्रपंच नहीं करते बस काम में भरोसा करते है।
- राज मालवीय, पत्रकार, बैतूल ।

- उनके विधायक न होने से नुकसान तो हुआ ही है...
यह सही है कि उनके विधायक न रहने से बैतूल को तगड़ा नुकसान है। क्योंकि उनके जैसी सोच दूसरों के पास नहीं।
- नवनीत शर्मा, जागरूक नागरिक , बैतूल ।

नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल  , 10 दिसम्बर 2022