बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से बैतूल में होने वाली श्री ताप्ती महाशिवपुराण कथा की व्यवस्थाओं के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के विभाग संयोजक कृष्णकांत गावंडे ने समस्त समाजसेवी संगठन, राजनैतिक दल, समस्त समाज, बस संचालक, स्कूल एवम् संस्थाओं से आग्रह किया है कि आप सभी इस पवित्र कथा में आने वाले श्रोताओं के लिए आवागमन, सुलभ शौचालय, आवास, नाश्ता एवं भोजन इत्यादि व्यवस्था बनाने हेतु विश्व हिन्दू परिषद बैतूल को सहयोग प्रदान करें। 
इस प्रायोजन के लिए पूर्व सांसद हेमन्त खण्डेलवाल द्वारा अपनी 30 बसों को मय डीजल आवागमन हेतु विश्वहिन्दू परिषद बैतूल को दी गई हैं तथा उन्होंने ऐसा आश्वासन दिया है कि आगे और व्यवस्था हेतु वह पूर्ण रूप से तत्पर रहेंगे। 
जिला अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने बताया कि आदित्य कुशवाहा, संजय साहू, गुड्डु परिहार, मयंक मालवीय, पंकज परतोड़ा एवं उनकी मित्र मंडली कथा स्थल के समीप शगुन रेसीडेंसी में प्रतिदिन सुबह - शाम 20 हजार लोंगो के लिये चाय एवं पोहे की व्यवस्था उनकी ओर से की जावेगी। जिला मंत्री राजेश प्रजापति ने बताया कि शिवराज झाडे द्वारा महिला आईटीआई के सामने कोसमी में विश्व हिन्दू परिषद को सौंपा गया है जिसमें विश्व हिन्दू परिषद प्रतिदिन सुबह शाम 10 हजार लोगों के भण्डारे की व्यवस्था करेगी जिसमें लगने वाली समस्त सामग्री पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, एवं समाजसेवी राजू पवार द्वारा दी जाएगी तथा अशोक वर्मा द्वारा उक्त स्थल के सामने अपनी कृषि भूमि को स्थानागार, पार्किग एवं शौलाचय हेतु विश्व हिन्दू परिषद के सुपूर्द किया गया है। जिला संयोजक चंचल राजपूत ने बताया कि अन्य समाजसेवी संगठन एवं व्यक्यिों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि वह आगे भी हर संभव सहायता हेतु तत्पर रहेंगे। इस पुनीत कार्य में समस्त विश्व हिन्दू -परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 10 दिसम्बर 2022