बैतूलबाजार(हेडलाईन)/नवल-वर्मा ।  बैतूल के शिवधाम कोसमी में चल रही मां ताप्ती शिवपुराण कथा श्रवण के लिए भक्तों को वाहनों से ले जाने के लिए धार्मिक नगरी बैतूल बाजार में फ्री सेवा दी जा रही थी l नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा की ओर से दो बस चलाई जा रही थी साथ ही जय बजरंग ट्रेडर्स, संचालक पवन वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, अशोक पवार, जयप्रकाश वर्मा, सारंग वर्मा सही आटो संघ ने अपने वाहन सेवा कार्य के लिए चलाए थे ।

इन सभी वाहनों से कथा स्थल पर बैतूल बाजार नगर  से  फ्री वाहन सेवा दी जा रही थी। प्रतिदिन हजारों की तादाद में नगर से लोग कथा स्थल पंहुच रहे थे । पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा ताप्ती शिवपुराण कथा की गई थी । इस कथा को सुनने सुबह से ही लोग अपने घरों से रवाना हो जाते थे इन भक्तों को चौकी पुरा कुर्मी क्षत्रिय समाज भवन के सामने से फ्री वाहनों से कथा स्थल छोड़ा जाता है । वन्ही पुराने यूनियन बैंक चौक और नगर के मुख्य चौक से अध्यक्ष दुर्गावती संजय वर्मा द्वारा चलाई जा रही बस द्वारा सेवा दी जा रही थी । कथा समापन के बाद पुनः भक्तों को इन्ही वाहनों द्वारा रात तक वापिस बैतूल बाजार लाया जाता था । नगर के और लोग भी सेवा भाव से अन्य साधनों से भी भक्तों को लाने ले जाने में मदद कर रहे । बैतूल बाजार की जनता  वाहन संचालकों को इस सेवा कार्य के लिए आभार मान रही है ।


फ्री वाहन सेवा के साथ पूरे सप्ताह दिलीप वर्मा, प्रमोद वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, सारंग वर्मा, अनिल माली, चमन चौरसिया, सोनू , मोनू दुनसुआ, लतेश वर्मा, विनय वर्मा, अनिल वर्मा, सुरेश नरवरिया, बबलू कुरोलिया, विक्रम ठाकुर, पिंटू, नवीन बड़ोनिया, महेश, अक्षत वर्मा, नारायण ठाकुर, अनिल वर्मा, महेंद्र वर्मा, पवन वर्मा, मनाल, मुकुल, नरेश चौहान, धीरू पवार, धर्मेंद्र राठौर, गोलू चौहान , संदीप चौधरी, संजू पांडिया, रूपेश गोलर ने अपना तन मन धन से सहयोग किया ।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 18 दिसम्बर 2022