(बैतूल) पत्रकार पंकज सोनी की शिकायत झूठी पाई गई , कोतवाली पुलिस की जाँच में हुआ खुलासा
बैतूल (हेडलाईन)। पत्रकार पंकज सोनी ने जो रजनीश जैन के खिलाफ पुलिस को शिकायत की थी कि वह उसे धमका रहे हैं वह शिकायत पूरी तरह से निराधार एवम् झूठी पाई गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई जाँच में इसका खुलासा हुआ है।
पत्रकार पंकज सोनी ने जो शिकायत की थी उसकी जाँच के दौरान पुलिस ने तथाकथित घटना स्थल के विडीयो फुटेज सहित साक्षियों के कथन के साथ ही पुलिस ने पाया कि दोनों पक्ष दिनांक 03 नवम्बर 2022 को लगभग दो बजे के आसपास पुराने कलेक्ट्रेट के सामने शिवाजी चौक तरफ से मोटर सायकल से बराबरी से आये एवम् पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने खडे़ होकर दोनों पक्ष आपस में बातचीत करते रहे।
इस समय यहाँ लोगों का आना जाना भी बना रहा। दोनों के बीच कोई विवाद जैसी स्थिति नहीं थी क्योंकि विवाद होने पर आने जाने वाले लोग भी दूर से घटना को देखते लेकिन वहाँ पर ऐसा कुछ हुआ नहीं । दोनों पक्षों की इस बातचीत के दौरान वहाँ से एक भिखारी भी गुजरा जिसे दोनों पक्षों के द्वारा कुछ रूपये पैसे भी दिये गये।
वहीं आखिर में दोनों पक्षों द्वारा हाथ मिलाकर आवेदक पंकज सोनी कोर्ट की तरफ आ गया वहीं अनावेदक रजनीश जैन शिवाजी चौक की तरफ वापस चला गया।
यहां पुलिस ने अपनी जाँच में पाया कि अगर इन दोनों में विवाद होता तो दोनों ही पक्ष आपस में हाथ मिलाकर वहाँ से नहीं निकलते। चूंकि आवेदक पंकज सोनी के साथ पूर्व में कुछ महिलाओं द्वारा मारपीट की गई थी उस मामले में महिलाओं के वकील रजनीश जैन हैं । जिन्हें शिकायतकर्ता पंकज सोनी द्वारा उन महिलाओं की वकालत करने से मना किया जाना पाया गया।
इस बातचीत को लेकर शिकायतकर्ता पत्रकार पंकज सोनी द्वारा झूठा और बढा़-चढा़कर अनावेदक रजनीश जैन के खिलाफ आवेदन देना पाया गया। आवेदन पत्र की जुमला जाँच पर किसी तरह का कोई अपराध घटित होना नहीं पाया गया। शिकायतकर्ता की शिकायत झूठी एवम् निराधार पाई गई है ।