महिलाओं को शिवलिंग छूना चाहिए या नहीं , शिवलिंग को घर में रखना चाहिए या नहीं ... जानिये यहाँ ...
शिवलिंग की पूजा महिला और पुरुष दोनों ही करते हैं। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। और भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं। इसलिए काफी लोग शिवलिंग की पूजा करते हैं। महिलाएँ भी अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए शिवलिंग की पूजा-अर्चना करती हैं।
लेकिन महिलाओं के लिए शिवलिंग की पूजा के कुछ नियम हैं। जिसका पालन करना महिलाओं के लिए जरूरी होती हैं। ऐसे ही कुछ शिवलिंग से जुड़े नियम हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं...
पंडित हेमन्त (सोनू) पात्रीकर ने बताया कि काफी औरतें शिवलिंग की पूजा करती हैं। लेकिन जानकारी के अभाव के कारण कुछ महिलाएं शिवलिंग की पूजा के दौरान शिवलिंग को छू लेती हैं। लेकिन शिवलिंग को छूना औरतों के लिए मनाई हैं। अगर कोई औरत या कुंवारी कन्या शिवलिंग को छूती हैं, तो यह उनके लिए अशुभ माना जाता हैं। किसी भी औरत या कुंवारी कन्या को शिवलिंग को नहीं छूना चाहिए।
क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव हमेशा ध्यान में मग्न होते हैं। अगर ऐसे में कोई महिला शिवलिंग को छूती हैं। तो उनका ध्यान भंग होता हैं, और इस कारण वह क्रोध में आ जाते हैं। इसके अलावा माता पार्वती को भी यह पसंद नहीं हैं कि कोई भी औरत शिवलिंग को छुये। इसलिए किसी भी औरत को शिवलिंग को नहीं छूना चाहिए।
अगर औरत या कुंवारी कन्या भगवान शिव में श्रद्धा रखती हैं। और भगवान शिव की पूजा अर्चना करना चाहती हैं। तो औरतों को पूरे शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए। संपूर्ण शिव परिवार की पूजा करने से औरतों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती हैं। इसलिए औरतों को शिवलिंग की पूजा अर्चना करने की जगह पूरे शिव परिवार की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
- शिवलिंग को घर में रखना चाहिए या नहीं...
जी हां, आप घर में शिवलिंग रख सकते हैं। लेकिन एक से अधिक शिवलिंग घर में रखना वर्जित माना जाता हैं। इसलिए आप चाहे तो घर में एक शिवलिंग रख सकते हैं।
इसके अलावा आपको घर में शिवलिंग की स्थापना खुले में करनी चाहिए। किसी भी बंद कमरे में शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए। और शिवलिंग पर हमेशा पानी टपकता हुआ घडा रखना जरूरी होता हैं। अगर आप यह सभी नियम का पालन कर सकते हैं। तो आप घर में शिवलिंग रख सकते हैं।
- तुलसी के पास शिवलिंग रखना चाहिए या नहीं...
जी नहीं, तुलसी के पास शिवलिंग भूलकर भी नहीं रखना चाहिए। यह हमारे लिए अशुभ माना जाता हैं। तुलसी के पास हमेशा भगवान शालिग्राम की प्रतिमा स्थापित की जाती हैं। इसलिए तुलसी के पास शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए।
- घर में शिवलिंग कितना बड़ा रखना चाहिए...
घर में कभी भी बहुत अधिक बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। अगर आप घर में शिवलिंग रखना चाहते हैं। तो आपके अंगूठे के बराबर का शिवलिंग घर में रख सकते हैं। अर्थात आप घर में दो से तीन इंच का शिवलिंग रख सकते हैं।
अगर आप घर में इससे बड़ा शिवलिंग रखते हैं। तो यह आपके लिए अशुभ माना जाता हैं। ऐसा करने पर आपके जीवन में कुछ न कुछ संकट आ सकते हैं। इसलिए भूलकर भी घर में अधिक बड़ा शिवलिंग न रखें।
- शिवलिंग पर पानी टपकाने वाले घड़ा का नाम...
- शिवलिंग पर पानी टपकाने वाले घड़े को अखंड जलधारा कलश के नाम से जाना जाता हैं।