(बैतूल) जिला मुख्यालय के थाना प्रभारियों के प्रदर्शन से खुश नहीं थे भाजपा के कर्ताधर्ता , - एफआईआर न लिखने पर जिस टीआई को करना था निलंबित उसे दे दिया मनपसंद थाना, विरोध में धरने पर बैठेंगे अध्यापक
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । बैतूल शहर में चोरियों के मामले में यह देखने में आया कि पुलिस एफआईआर लिखने से बचती है। कई ऐसे उदाहरण सामने आ चुके है? इसके बावजूद थाना प्रभारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आश्चर्यजनक बात यह है कि गंज थाना प्रभारी के मामले में तो यह भी सामने आया है कि एक पुलिस कर्मी के घर चोरी होने के बावजूद उन्होंने तत्काल एफआईआर नहीं की? इसके पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें अखबार में मामला उछलने के बाद उन्होंने एफआईआर लिखी। एफआईआर न लिखने पर कायदे से थाना प्रभारी को एसपी ने तत्काल निलंबित करना था, लेकिन ऐसा नहीं करके एसपी ने इस तरह की वर्किंग वाले थाना प्रभारियों को मनपसंद थाने में पोस्टिंग दे दी! तबादला होने के बाद उक्त थाना प्रभारी फटाफट चोरी में एफआईआर लिख रहे हैं, क्योंकि यहां से रिलीव होने के बाद इन चोरियों में जवाब, सवाल आने वाले थाना प्रभारी से होगा उनसे कोई पूछेगा नहीं? वैसे भी जिस ढंग की वर्किंग शहर के थाना प्रभारियों ने दिखाई इसके बावजूद वे मनपंसद थाने में जा रहे हैं यह अपने आप में पूरे सिस्टम और पुलिस आला अधिकारियों की सोच पर गंभीर प्रश्र चिन्ह है।
- चुने जनप्रतिनिधियों ने बैतूल शहर की कानून व्यवस्था पर साध रखी है चुप्पी लेकिन अध्यापक वर्ग ने समझा अपना नागरिक कर्तव्य और खोला मोर्चा...
लाखों की चोरी की घटना से दुखी शहर के एक शिक्षक ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ धरना देने का फैसला कर लिया है। इसकी सूचना शिक्षक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को देते हुए अनुमति प्रदान करने की मांग की है। गौरतलब है कि उदय परिसर डॉन बॉस्को सदर स्थित प्रभाकर पवांर के घर में लगभग 15 दिन पूर्व चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना में चोरों ने सोने चांदी के जेवर सहित नगदी चोरी कर लिए है। इस वारदात में शिक्षक प्रभाकर पवार को लगभग 7 लाख की चपत लग गई है। शिक्षक का आरोप है कि इस गंभीर घटना के बावजूद गंज पुलिस द्वारा 13 दिन बाद इस मामले में एफ आई आर दर्ज की गई। 13 दिनों तक वह थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस द्वारा चोरों को पकड़ना तो दूर एफ आई आर तक दर्ज करने से परहेज किया गया। शिक्षक द्वारा इस घटना की जानकारी आम अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को दी गई। आम अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष एवम् जिला प्रभारी सुभाष सिंह ठाकुर तथा जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश साहू के द्वारा एसपी से आग्रह कर चोरी की इस घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की गई है? इसके बाद गंज थाने द्वारा आनन-फानन में एफ आई आर दर्ज की गई। अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई, जमा पूंजी एक झटके में तहस-नहस होने से दुखी इस शिक्षक ने अब आंदोलन का रास्ता अपनाने का फैसला लिया। एसडीएम को सौंपे आवेदन पत्र में उन्होंने 28 दिसंबर दिन बुधवार से कलेक्ट्रेट के सामने धरना देने की अनुमति मांगी है। शिक्षक का कहना है कि जब तक पुलिस चोरी का खुलासा नहीं करेगी वे धरने पर डटे रहेंगे।
- सदर डॉन बास्को उदय परिसर में शिक्षक के घर के बाद रेस्टारेंट संचालक पिल्लई के घर भी हुई लाखों की चोरी...
दो दिन तीन पहले उदय परिसर सदर में एक रेस्टारेंट संचालक के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रूपये के जेवर और नगदी चोरी कर लिए। इस मामले की शिकायत गंज थाने में की गई है। राजेश पिल्लई ने बताया कि उनका भारत भारती फोरलेन पर फैमिली रेस्टारेंट है। 24 दिसम्बर को दोपहर में उनकी पत्नि दोनों बच्चों के साथ त्रयंबकेश्वर गए थे, घर पर ताला लगा था। 26 दिसम्बर को सुबह उनके मकान मालिक सुधीर कटारिया ने सूचना दी कि घर का दरवाजा खुला है और पूरा सामान बिखरा पड़ा है। वे जब त्रयंबकेश्वर से वापस आए तो देखा कि सामने का दरवाजा तोड़कर आलमारी से दो जोड़ी सोने की झ़ुमकी, एक सोने की चैन, एक सोने का नेकलेस, दो गुल्लक की नगदी, 30 हजार नगद समेत उपहार में मिले कई कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
- मीडिया सेंटर की चर्चाओं में राजा पवांर से पूछा जा रहा सवाल कि जब सतीश अंधमान जा सकता है मोहदा तो बैतूल शहर में लचर प्रदर्शन करने वाले क्यों नहीं जा रहेे बीजादेही...
मीडिया सेंटर की चर्चाओं के मुताबिक यह बड़ा सवाल है कि जब सतीश अंधमान को मोहदा थाना भेजा जा सकता है तो जिला मुख्यालय बैतूल के थानों में विवादित और लचर प्रदर्शन करने वाले थाना प्रभारी बीजादेही क्यों नहीं जा सकते? यह सवाल जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार से ही क्यों पूछा जा रहा है यह तो वे ही जाने!
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल , 28 दिसम्बर 2022