बैतूल (हेडलाईन)/नवल-वर्मा । नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन शाखा-बैतूल व गर्ग कॉलोनी रामनगर पौधारोपण ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय अंडर फिफ्टीन एवं सीनियर मेंस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। 
पौधारोपण ग्रुप के सदस्य संजू सोलंकी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद उधान बैडमिंटन ग्राउंड दुर्गा चौक गर्ग कॉलोनी बैतूल में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 28 टीमों ने भाग लिया जिसमें सीनियर मेंस वर्ग में प्रथम पुरस्कार समर्थ मिश्रा, अयान खान एवं द्वितीय पुरस्कार विक्की सावरकर, आयुष बेडरे की टीम को मिला। वही अंडर 15 वर्ग में प्रथम पुरस्कार आदर्श एनिया, शेख गुफरान एवं द्वितीय स्थान पर सिप्तेन अली, खिज़र रहे। 
अतिथियों ने दोनों ही वर्ग में विजय हुई प्रथम एवं द्वितीय टीमों को ट्राफी एवं गिफ्ट देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, साथ ही अंडर 15 वर्ग में शामिल सभी खिलाड़ियों को आयोजन समिति ने गिफ्ट देकर सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया। 
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि हमारे जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता है उन्होंने आयोजक समिति को टूर्नामेंट के लिए पूरी टीम को बधाई दी एवं सुंदर बैडमिंटन ग्राउंड की तारीफ की और कहां की जब भी आप लोग इस प्रकार के टूर्नामेंट करोगे मैं हमेशा सहयोग करता रहूंगा। 
पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व सांसद माननीय हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य (बबला) शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र कुम्भारे, किसान मोर्चा अध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सारिक खान, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य दीपक सलूजा, पीयूष तिवारी, बंटी मोटवानी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूरन साहू, सहित नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन शाखा बैतूल के सचिव अशोक कटारे आमला स्टेशन मैनेजर वीके पालीवाल, पवन दुबे सहित पर्यावरण ग्रुप एवं बैडमिंटन क्लब के संजू सोलंकी, राजकुमार राठौर, पवन गुजरे, प्रवीण वराठे, गुफरान खान, राकेश ऐनिया, तरुण इन्हें, तारेन्द साकरे, कमल अडलक, श्याम एनिया, मुकेश परिहार, श्रीकांत साहू, वाजिद अली, विजय खातरकर, गोलू नागले, अफसर अली, जानी अली, सहित बड़ी संख्या में दर्शक भी उपस्थित थे।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 01 जनवरी 2023