(बैतूल) जब अधीनस्थ सस्पेंड हो सकते है तो कलेक्टर-एसपी क्यों नही : सीएम
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । सीएम मॉनिट की समीक्षा के दौरान सोमवार शाम को वर्चुअल समीक्षा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेहद आक्रामक मुद्रा में नजर आ रहे थे। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जब अधीनस्थ कर्मचारी या अधिकारी सस्पेंड किए जा सकते हैं तो फिर कलेक्टर और एसपी को सस्पेंड को क्यों नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि जब किसी टीआई को आईजी को सस्पेंड करना पड़ रहा है, एसपी सस्पेंड क्यों नहीं कर रहे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि प्रदर्शन के आधार पर कलेक्टर, एसपी देख लें कि क्या हो रहा है और क्या नहीं। यदि उनको अधीनस्थों को सस्पेंड करना पड़ रहा है तो यह भी अपने आप में सोचने वाला विषय है, यह तमाम जानकारी सूत्रों पर आधारित है।
नववर्ष 2023 के लिए रोडमैप को लेकर मुख्यमंत्री निवास में समस्त मंत्रीगण, मुख्य सचिव, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, कलेक्टर्स, सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त एवं समस्त जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर रहे थे।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 03 जनवरी 2023