(बैतूल) श्रीजी शुगर मिल प्रबंधन ने बढ़ाए गन्ना खरीदी के दाम , - 10 जनवरी से मिलेंगे 315 रुपये प्रति क्विंटल के दाम
बैतूल(हेडलाईन)/नवल-वर्मा । गन्ना उत्पादक किसानों को श्रीजी शुगर मिल सोहागपुर ने बड़ी साैगात दी है। किसानों से खरीदे जाने वाले गन्ने के दामों में खासी बढ़ोत्तरी कर दी है। श्रीजी शुगर मिल के संचालक अभिषेक गोयल ने बताया कि मिल प्रारंभ करने के दौरान किसानों से गन्ना की खरीदी मिल गेट पर 305 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही थी। 10 जनवरी से गन्ना खरीदी के दाम 315 रुपये प्रति क्विंटल कर दिए जाएंगे। इसके बाद 1 फरवरी से किसानों को प्रति क्विंटल गन्ने के दाम 325 रुपये प्रति क्विंटल प्राप्त हाेंगे। श्री गाेयल ने बताया कि 21 फरवरी से गन्ना की खरीदी 335 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी। 11 मार्च से गन्ना की खरीदी पेराई सीजन खत्म होने तक 345 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिल गेट पर की जाएगी। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों की सुविधा के लिए गन्ने के दाम समय-समय पर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसे देखते हुए किसान धैर्यपूर्वक अनुमति लेकर ही गन्ना की कटाई करें। मिल प्रबंधन के द्वारा सभी किसानों का गन्ना खरीदा जाएगा इस कारण से औने-पौने दामों पर गन्ना अन्य लोगों को न बेचें। समय-समय पर बढ़ाए जाने वाले दामों का फायदा किसान उठाएं।
नवल-वर्मा-हेडलाईन-बैतूल 03 जनवरी 2022